लखीसराय : जिले के विभिन्न विभागों में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे कर्मचारियों को अब स्थानांतरित होना पड़ सकता है. जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक कर्मी इसमें शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार कुल मिला कर समाहरणालय के विभिन्न विभागों से 26 कर्मी अनुमंडल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में स्थानांतरित होंगे. वहीं प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय से 26 कर्मी समाहरणालय के विभिन्न विभागों में योगदान देंगे. हालांकि कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर लोड नहीं होने के परिणामस्वरूप जिलाधिकारी सुनील कुमार कर्मियों का स्थानांतरण नहीं कर पाये.
सूत्रों के अनुसार समाहरणालय में विभिन्न विभागों में 15 स्वीकृत पद हैं जिनमें जिला स्थापना में 6, जिला आपूर्ति विभाग में 6, जिला पंचायती राज कार्यालय में 2 तथा जिला योजना कार्यालय में एक पद हैं. जिसके अलावे प्रतिनियुक्ति पर 11 कर्मी कार्यरत हैं. जिलाधिकारी सुनील कुमार ने निर्णय लिया है कि जिन कर्मियों का जिला समाहरणालय,अनुमंडल कार्यालय व सातों प्रखंड कार्यालय में कार्य अवधि तीन वर्ष से ऊपर हो गया है उन्हें स्थानांतरण किया जायेगा.
जिसके तहत 52 कर्मी स्थानांतरण के दायरे में आ रहे है. जो तीन वर्ष से ऊपर एक ही विभाग में कुंडली मार कर बैठे हुए है. इस स्थानांतरण को लेकर कर्मी जो 5, 6 वर्ष से ऊपर एक ही विभाग में कुंडली मारे हुए थे, उन्हें चिंता सता रही है. उनको इस बात की चिंता है कि अब उन लोगों को अनुमंडल कार्यालय व ब्लॉक कार्यालय जाना पड़ेगा. इधर आम लोगों में चर्चा है कि स्थानांतरण से जिला समाहरणालय के विभिन्न विभागों में आये कर्मियों को थोड़े दिन कार्य करने में कठिनाई पैदा होगी. जिससे कार्य कुछ दिनों तक प्रभावित होगा.