Advertisement
कट्टा व पांच कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के काला बिशनपुर मार्ग पर पुलिस मंगलवार को दो-पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवक को एक देसी कट्टा एव पांच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तर में लिया. अवर निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन […]
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के काला बिशनपुर मार्ग पर पुलिस मंगलवार को दो-पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवक को एक देसी कट्टा एव पांच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तर में लिया. अवर निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल पर सवार एक युवक के पास से एक देसी कट्टा व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
पूछताछ में एक ने अपना नाम मो वली साकिन-बड़ी बाजार मुंगेर, दूसरा मोहम्मद वकील अहमद साकिन नीलम बाजार मुंगेर व तीसरा युवक अपना नाम विजय कुमार साकिन प्रसंडो थाना हवेली खड़गपुर बतलाया.पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उक्त तीनों युवक ग्रामीण बैंक लूटने को लेकर एकत्रित हो रहे थे. गिरफ्तार वली उर्फ नौशाद आर्म्स एक्ट व लूट कांड में पूर्व में जेल भी जा चुका है. जिसकी पुष्टि मुंगेर डीएसपी ललित मोहन शर्मा ने की. यह भी जानकारी दिया कि उक्त बाइक लूट की है. अवर निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि तीनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement