सिकंदरा के पुरानी चौक के पास की घटना
Advertisement
घायलों में तीन एसआइ व दो बीएमपी जवान
सिकंदरा के पुरानी चौक के पास की घटना नक्सलियों की गतिविधि तेज जिले में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने भी इलाके में नक्सल गतिविधि में तेजी की बात स्वीकार की है. नक्सली गतिविधी बढ़ने की सूचना के बाद मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त बैठक कर […]
नक्सलियों की गतिविधि तेज
जिले में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने भी इलाके में नक्सल गतिविधि में तेजी की बात स्वीकार की है. नक्सली गतिविधी बढ़ने की सूचना के बाद मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त बैठक कर इससे निबटने की तैयारी की शुरू कर दी है. सभी नक्सल प्रभावित थानों को अर्लट कर दिया गया है.
लखीसराय : जिले में नक्सलियों ने अपनी गतिविधी तेज कर दी है़ नक्सल प्रभावित चानन, कजरा व पीरी बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाको में बीते कई दिनों से नक्सलियों की चहलकदमी में तेजी आयी है़ नक्सलियों की चहलकदमी में आयी तेजी को लेकर पुलिस विभाग की नींद उड़ गयी है़ आनन-फानन में मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक बीते 16 जून को लखीसराय में संपन्न हुई़ बैठक में बढ़ते नक्सल गतिविधि पर विशेष चर्चा की गयी़
सूत्रों की मानें तो नक्सली संगठन विगत काफी दिनों से पुलिस दबिश की वजह से अपना अस्तित्व खोता जा रहा था. इससे उबरने के लिए नक्सली संगठन के वरीय नेताओं के निर्देश के बाद नक्सली संगठन से जुड़े लोग इस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देकर पुन: क्षेत्र में अपनी दहशत को कायम करना चाह रहे हैं.
इसको लेकर विगत कुछ दिनों से नक्सली संगठन से जुड़े लोगों का इस क्षेत्र में आने जाने की सूचना खुफिया विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय को भेजे जाने के बाद नक्सल प्रभावित लखीसराय, मुंगेर व जमुई की पुलिस सक्रिय हो उठी व इनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है़
पुलिस कार्रवाई से बौखलाये हैं नक्सली
यहां बता दें कि नक्सलियों को फंड मुहैया कराने में इस क्षेत्र के बालू तस्कर, पत्थर तस्कर व लकड़ी तस्करों का प्रमुख हाथ रहता है़ विगत कुछ माह से पुलिस के इस दिशा में बालू, पत्थर व लकड़ी की तस्करी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने से नक्सलियों को मिलनेवाली फंड में कमी आ गयी है़ वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बसे ग्रामीण भी नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के क्षेत्र में लगातार आने जाने से दहशत के साये में जी रहे हैं.
क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जब जब नक्सलियों के बड़े जत्थों का क्षेत्र में आना-जाना शुरू होता है तब-तब नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं, और घटना के बाद पुलिस के लोग भी उन्हें शक की निगाह से देखने लगते हैं. जिस कारण नक्सली व पुलिस के बीच में फंस उनकी जिंदगी नरक के सामान हो जाती है़ पीरीबाजार थाना क्षेत्र के हनुमानथान व उसके आसपास के पहाड़ी क्षेत्र, कजरा थाना के शीतला कोड़ासी, घोघर घाटी, चानन थाना क्षेत्र के श्रृगीऋषि, जलप्पा स्थान, कोड़ासी, कुंदर पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र आदि क्षेत्रों में हाल के दिनों में नक्सलियों की आवाजाही बढ़ी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement