मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव में आम का फल तोड़ने को लेकर विवाद में गुरुवार को एक सेवानिवृत्त सैनिक की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, उसके पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. मृतक मदनेश्वर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पूर्व सैनिक विपिन सिंह उर्फ लल्लू सिंह था. इलाज के लिए महनार ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपित बंगाल पुलिस में कार्यरत शिवशंकर सिंह फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने
Advertisement
सेवानिवृत्त सैनिक की चाकू मार कर हत्या
मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव में आम का फल तोड़ने को लेकर विवाद में गुरुवार को एक सेवानिवृत्त सैनिक की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, उसके पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. मृतक मदनेश्वर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पूर्व सैनिक विपिन सिंह उर्फ लल्लू सिंह था. […]
सेवानिवृत्त सैनिक की
घटनास्थल
से एक बाइक व आरोपित के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे़
मृतक के पिता मदनेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपित शिवशंकर सिंह साझेदारी के बगीचे से हर वर्ष जबरन आम तोड़ लेता था. दो दिन पूर्व आम तोड़ने को लेकर उससे बातचीत चल रही थी़ आरोपित ने पंचायत के जरिये मामले को हल करने की सहमति जतायी थी. इसी को लेकर हाजीपुर में रह रहे पुत्र विपिन को बुधवार को बुलाया गया था़ गुरुवार को शिवशंकर सिंह अपने ससुराल मजलिसपुर (महनार) से चार बाइक के साथ आठ-दस अपराधियों के साथ आया और ताबड़तोड़ चाकू से पुत्र पर हमला करने लगा. उसे बचाने के लिए मैं भी दौड़ा, जहां आरोपित ने मुझे भी चाकू से घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement