लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पुल के नीचे टाउन थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस गुरुवार की सुबह से ही पुल के नीचे गाड़ी लगाकर वहां से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनके कागजात की जांच की. इस दौरान अनेक बाइक चालक वाहन चेकिंग को देख लौट जाते थे.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दो शिफ्ट में शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है़ टाउन थाना के सामने व रेलवे पुल के नीचे वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान प्रथम शिफ्ट में 50 से अधिक वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जिसमें एक दर्जन वाहनों से कागजातों की कमी व हेल्मेट नहीं रहने पर 32 सौ रुपया जुर्माना वसूला गया़ वहीं दूसरी ओर कवैया थाना क्षेत्र में भी मुख्य मार्ग व बाइपास पर वाहनों की चेकिंग की गयी. जिसमें लगभग चार दर्जन वाहनों की जांच की गयी तथा कागजात के अभाव में एक दर्जन वाहनों से जुर्माना वसूला गया़