लखीसराय : प्रदेश में शराब बंदी के बाद शराबियों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग व मद्य निषेध विभाग द्वारा नित नयी रणनीति बना रहा है. ब्रेथ एनालाइजर से इसकी जांच तो जिला मुख्यालय में ही की जा रही है. इसके तहत अब उत्पाद विभाग जिले के शराबियों की रेकी कराने के बारे में सोच रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि इसको लेकर रणनीति बनायी जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में इसके परिणाम सामने आयेंगे. असल में झारखंड सीमा सटे होने के कारण यहां शराब बंदी उत्पाद विभाग के लिये चुनौती बन गया है.
लोग ट्रेन व सड़क के माध्यम झारखंड राज्य के देवघर ,जसीडीह जाकर शराब का सेवन कर अपने साथ शराब भी चोरी छुपे ला रहे हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. वैसे लोगों को पकड़ा व गिरफ्तार भी की जा रही है. बावजूद शराब के शौकीनों पर रोक नहीं लग पा रहा है.
ऐसे में उत्पाद विभाग ने इनकी रेकी कराने पर विचार कर रही है. ऐसे लोगों की हर गतिविधि पर नजर रख कर कार्रवाई किये जाने पर भी विचार किया जा रही है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि झारखंड से शराब का सेवन कर अगर कोई इधर आये या उसकी खेप लेकर प्रवेश करने का प्रयास करे तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. अधिकारी ने बताया कि इसके लिये सादे ड्रेस में उत्पाद विभाग के लोगों को तैनात किया जायेगा. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि अगर आपको कही भी कोई व्यक्ति शराब लेकर आता हुआ या उसका सेवन किये हुए स्थिति में मिलता है तो आप उसकी जानकारी टाल फ्री नंबर 18003456268 व 15545 तथा 06346-100 व 9473400630 पर दे सकते हैं.