18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

पारदर्शी व भयमुक्त होगा मतदान : डीएम लखीसराय : बुधवार को डीएम कक्ष में डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान को लेकर मतदान के पूर्व प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ […]

पारदर्शी व भयमुक्त होगा मतदान : डीएम

लखीसराय : बुधवार को डीएम कक्ष में डीएम सुनील कुमार व एसपी अशोक कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान को लेकर मतदान के पूर्व प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण 15 पंचायतों के 206 मतदान केंद्रों के लिये 12 टीम के अलावे मोटरसाइकिल दस्ता, पांच कंपनी अर्द्ध सैनिक बल को मतदान कार्य में लगाया गया है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान सात बजे से लेकर तीन बजे तक होगा. चुनाव में कुल एक लाख 39 हजार 98 मतदाता भाग लेंगे. जिसमें महिला मतदाता 48127 जबकि पुरुष मतदाता 55861 हैं. डीएम ने बताया कि 15 रेगुलर मजिस्ट्रेट, 15 गश्ती दल, 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 02 सुपर जॉन मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
जिनमें एडीएम व डीडीसी होगें. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह टीम थानाध्यक्ष से पूछ कर ही क्षेत्र में निरीक्षण करेगी. उन्होंने कहा कि तीन दिन से 15 पंचायतों में सीआरपीएफ टीम के साथ भयमुक्त मतदान को लेकर क्षेत्र में गश्ती किया जा रहा है. डीएम ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मतदान केंद्र का रिपोर्ट गड़बड़ी होने पर पुनर्मतदान करवाया जायेगा.
जिस तरह से पहला चरण में पी वन अधिकारी के रिर्पोट पर मतदान केंद्र रद करने की कारवाई की जायेगी. प्रेसवार्ता में एसपी अशोक कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ,भू-अर्जन पदाधिकरी राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें