18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को ले मिला निर्देश

डीएम व एसपी ने थानाध्यक्ष को कहा अपने-अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें लखीसराय : शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मंत्रणा कक्ष में पंचायत चुनाव की सफलता को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया […]

डीएम व एसपी ने थानाध्यक्ष को कहा अपने-अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें

लखीसराय : शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मंत्रणा कक्ष में पंचायत चुनाव की सफलता को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विशेष तैयारी कर रखें.
किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. 107 के तहत दिये गये नोटिश का तामिला पूर्ण रूप से करें. किसी भी तरह की अफवाह से बचने के लिए जनता को जागरूक करें. बूथों का सत्यापन कर चिह्नित बूथ पर विशेष तैयारी रखें. पंचायत चुनाव के दौरान कितने बूथ पर कितने बल लगायें जायेंगे इसकी तैयारी का जायजा लें. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतें. अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चेंकिंग अभियान चलायें.
मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्व रंजन , कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पीरी बाजार थानाध्यक्ष विनोद राम, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, चानन थानाध्यक्ष केडी प्रसाद, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें