14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के जेवरात खरीदने को लेकर स्वर्ण व्यवसायी भी गया जेल

लूट के जेवरात खरीदने को लेकर स्वर्ण व्यवसायी भी गया जेल बटिया घाटी लूट कांड में गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर झाझा के स्वर्ण व्यवसायी पर कसा शिकंजासोनो. बटिया घाटी में लूटी गयी सोने की चेन की खरीदगी के मामले में झाझा के एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी बाबूबाक निवासी 30 वर्षीय आशीष वर्मा पिता गोपाल […]

लूट के जेवरात खरीदने को लेकर स्वर्ण व्यवसायी भी गया जेल बटिया घाटी लूट कांड में गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर झाझा के स्वर्ण व्यवसायी पर कसा शिकंजासोनो. बटिया घाटी में लूटी गयी सोने की चेन की खरीदगी के मामले में झाझा के एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी बाबूबाक निवासी 30 वर्षीय आशीष वर्मा पिता गोपाल वर्मा पुलिस के शिकंजे में आने के बाद जमुई जेल भेजे गए़ दरअसल सड़क लूट की योजना बनाते व बटिया में गत एक अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरोह का सरगना दिलीप यादव सहित चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी कि लुटेरों ने लूटे गए एक वजनी सोने की चेन को एक लाख पन्द्रह हजार रूपये में झाझा के उक्त दुकानदार को बेचा था़ सोनो पुलिस आशीष को पूछताछ के लिए सोनो थाना लाया था़ लुटेरों के शिनाख्त करने पर जब आशीष से कड़ाई से पूछताछ की गयी तब उसने चेन खरीदने की बात स्वीकार किया़ पुलिस द्वारा उसके पिछले गतिविधि को भी खंघाला गया़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि संभव है की पूर्व में भी चोरी के आभूषण की खरीद बिक्री में उसकी संलिप्तता रही हो जिसकी छानबीन की जा रही है़ फिलवक्त गिरफ्तार चारों सड़क लुटेरे के साथ आशीष को भी गुरुवार को जमुई जेल भेज दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें