लखीसराय : बुधवार की देर रात को होली पर्व के दिन शहर के टाउन थाना क्षेत्र के समीप भोला टोला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में छह लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया. इसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के तीन युवक बाइक पर सवार हो अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में तीनों युवकों के साथ गांव के युवकों की कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद बीच तनाव उत्पन्न हो गया.
तनाव के दोरान हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में राजेश कुमार व सनोज कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल हैं. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गोली लगने से एक घायल : लखीसराय. मंगलवार की रात हलसी थाना क्षेत्र के कुमैठा गांव में आपसी विवाद को लेकर बच्चे में हुई कहा सुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के द्वारा दहशत फैलाने के लिए चलायी गयी गोली से एक युवक घायल हो गया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल का हलसी पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान एक युवक के घायल होने की सूचना मिली है. विशेष जानकारी के लिए जांच की जा रही है. वही बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. जिसकी पहचान कवैया थाना के हसनपुर निवासी के ऑटो चालक के रूप में की गयी है.