लखीसराय : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष सह एआइएसएफ नेता कन्हैया कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को जमानत मिलने पर गुरुवार को एआइवायएफ और एआइएसएफ की जिला कमेटी ने बाजार समिति के समीप से जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व एआइवायएफ बिहार के कार्यकारी सचिव रौशन कुमार,
जिला सचिव ललन वर्मा तथा एआईएसएफ के जिला नेता अभय कुमार,नगर अध्यक्ष धमेंंद्र व सचिव सौरभ कुमार ने किया. जुलूस नगर परिषद प्रांगण में पहुंच कर सभा में तब्दील गया. इसे भाकपा जिला सचिव जितेंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रगतिशील विचारों की हत्यारी हो गयी है. यही कारण है कि मोदी सरकार आरएसएस की ब्रह्मणवादी विचारधारा तथा मनुस्मृति के आधार पर देश में शासन प्रणाली थोपने का प्रयास कर रही है. इसे देश की जनता स्वीकार नहीं कर सकती. सभा को विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव तथा वरीय अधिवक्ता रवि विलोचन वर्मा,
राज्य कार्यकारी सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कन्हैया सहित अन्य छात्रों को भी झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. सभी छात्रों पर से झूठा देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग की. कहा कि 23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर राज्य के छात्र-युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे और आंदोलन का शुरुआत करेंगे. सभा को जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अक्षय लालदास, भाकपा नगर मंत्री संजय रजक, भाकपा (माले)के सचिव चंद्रदेव यादव, सीपीएम के जिला सचिव मोती साव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार, राजद नेता सकलदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया गया.