सोनो : एनएच जमुई-चकाई मार्ग पर सोनो सिंचाई कलोनी के समीप शनिवार को एक 8 वर्षीय छात्र अमित कुमार तेज गति से आ रहे एक बाइक की चपेट में तब आ गया जब वह विद्यालय से अपने घर केशोफरका साईिकल से जा रहा था़ हादसे में अमित के अलावे बाइक चालक भी जख्मी हो गया़ जख्मी छात्र अमित प्रखंड के केशोफरका निवासी अशोक राय का पुत्र बताया गया जो स्थानीय संत जेवियर्स स्कूल में वर्ग वन जूनियर का छात्र है़
घायल बाइक चालक की पहचान देवघर बेलबगान के कालीबाडी मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय उदित कुमार उर्फ छोटू चौधरी के रूप में की गयी़ आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलो को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया़ सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र अपने स्कूल से साइकिल द्वारा घर जा रहा था़ जुगड़ी मोड़ के समीप चकाई की ओर से तेज गति से आ रहा जेएच 15 एल 2582 नंबर का यामहा एफजेडएस बाइक ने साइकिल सवार छात्र को ठोकर मार दिया.
जिससे छात्र सड़क किनारे कई फिट दूर जा गिरा जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया़ दुर्घटना में बाइक चालक छोटू भी घायल हो गया जबकि उसके साथ बाइक पर सवार देवघर निवासी 20 वर्षीय अंकित सिंह बाल बाल बच गया़ अंकित ने बताया कि वह एकलव्य कॉलेज जमुई का इंटर का छात्र है़ इंटर की परीक्षा देने वह छोटू के साथ देवघर से जमुई जा रहा था़ शनिवार को द्वितीय पाली में उसकी परीक्षा थी़ सोनो के समीप जुगड़ी मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रहे साइकिल सवार छात्र से जा टकराया़