29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में पैथोलोजी की सुविधा नहीं, मुश्किल में मरीज

प्राइवेट पैथोलोजी में ठगे जा रहे हैं मरीज लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर के सदर अस्पताल में पैथाेलोजी जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जिले में एक भी पैथोलोजी जांच घर में चिकित्सक नहीं हैं. जिले के प्राइवेट जांच घरों […]

प्राइवेट पैथोलोजी में ठगे जा रहे हैं मरीज

लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर के सदर अस्पताल में पैथाेलोजी जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जिले में एक भी पैथोलोजी जांच घर में चिकित्सक नहीं हैं. जिले के प्राइवेट जांच घरों में चिकित्सकों के अभाव में सहायकों के द्वारा खून, पेशाब सहित अन्य जांच गैरकानूनी रूप से खुलेआम किया जा रहा है. सदर अस्पताल में जांच के लिए चिकित्सक या कर्मी नहीं हैं.
जिस कारण मरीजों को बाहर से जांच करवाना पड़ता हैं लेकिन बाहर में जांच करने के लिए एक भी चिकित्सक नहीं हैं. सिर्फ सहायक के द्वारा जांच घर चलाया जा रहा है. इससे ग्रामीण इलाकों के मरीजों का आर्थिक दोहन हो रहा है. सदर अस्पताल में भर्ती कई मरीज ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं लेकिन यहां कोई भी जांच व्यवस्था नहीं चालू रहने के कारण बाहर से जांच करवाना पड़ता है. जिस कारण परेशानी के अलावे आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि जिले में लगभग सैकड़ों की संख्या में जांच घर चलाये जा रहे हैं. इनमें अधिकांश गैर कानूनी हैं.
इन जांच घरों का ना ही तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही किसी जांच घर में जांच विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. जिले में चल रहे जांचघर वालों के द्वारा चिकित्सकों को कमीशन देकर अपने जांच घर भेजने का दबाव बनाया जाता है. इस तरह के खेल में सभी जांच घर शमिल हैं. जिससे प्राइवेट जांच घर मालोमाल हो रहे हैं.
बोले अस्पताल उपाधीक्षक
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में सरकारी हो या प्राइवेट किसी भी जांच संस्थान में पैथोलोजी जांच के लिये चिकित्सक बहाल नहीं हैं. जिले में संचालित पैथोलोजी में जांच सहायकों के द्वारा कर जांच रिपोर्ट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें