23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट से शहर वासियों को है उम्मीद

लखीसराय : 25 फरवरी को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के द्वारा सांसद में पेश किये जानेवाले रेल बजट को लेकर शाहर वासियों ने काफी उम्मीद पाल रखी है. लोगों का मानना है कि इस बार रेल बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर होगा. रेलमंत्री बिहार को विशेष तोहफा देंगे. प्रभात खबर ने आगामी रेल बजट को […]

लखीसराय : 25 फरवरी को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के द्वारा सांसद में पेश किये जानेवाले रेल बजट को लेकर शाहर वासियों ने काफी उम्मीद पाल रखी है. लोगों का मानना है कि इस बार रेल बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर होगा. रेलमंत्री बिहार को विशेष तोहफा देंगे. प्रभात खबर ने आगामी रेल बजट को लेकर शहर के लोगों की राय ली.
बोले लोग : वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने कहा कि इस बार आशा है कि रेल बजट में गरीबों के हितों को देखते हुए रेल बजट पेश की जाये. सीपीआइ के नगर सचिव संजय रजक ने कहा कि रेल बजट से इस बार उम्मीद काफी है लेकिन सरकार क्या गरीबों का ख्याल रख पाती है पिछले साल काेरपोरेट को जगह दी गयी. इस बार भी रेल बजट से उम्मीद कम रखी जा रही है.
शंकर राम ने कहा कि अशोकधाम एक तीर्थस्थल के रूप में पूरे बिहार में विकसित है अशोकधाम हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दिया जाये. जिससे अशोकधाम मंदिर आने व जाने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों को परेशानी न हो. नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि जितना भी रेलवे फाटक है किसी न किसी जगह प्रत्येक दिन दुर्घटना होती है रेलवे को फाटक के पास ओवर फ्लाई बनाने का बजट देना चाहिए.
व्यवसायी संजय शर्मा ने कहा कि बजट में गरीबों का खास ख्याल रखा जाये जिससे गरीब तबके के लोग भी ट्रेन में सफर कर सके. कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाये तथा गरीबों का ख्याल रखते हुए यात्रा किराया में बढ़ोत्तरी नहीं किया जाये.
मंटू सिंह ने कहा कि किऊल गया रेल खंड में दोहरी करण की विशेष आवश्यकता है इसके लिए खास ख्याल रखते हुए लंबी दुरी के एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित डिब्बा बढ़ाया जाये. सुविन वर्मा ने कहा कि रेल बजट में जनता को काफी उम्मीद है. इसमें गरीब का खास ख्याल रखा जाये व किराये को याथावत रखा जाये. माल भाड़े का खास ख्याल रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें