सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक नवटोलिया के समीप प्राइवेट बस से कुचल कर मानुचक बिंदटोली निवासी जुगाड़ चालक हरेराम महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य व परिवार के मुखिया की मौत ने परिजनों के अलावे ग्रामीणों को भी झकझोर दिया है.
हरेराम ठेला चलाता था और हाल में ही उसने जुगाड़ गाड़ी खरीदी थी. हादसे के बाद पत्नी मीना देवी, पुत्र संजीत कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल था. पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान ने बताया कि हरेराम अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.वह दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था. वह अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गया. परिवार के सदस्यों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिजनों की चीत्कार से लोगों की आंखें नम हो रही थी.