कजरा : गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित की गयी. श्री किशुन पंचायत कार्यालय में ग्राम सभा का आयोजन पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर पांडे की अध्यक्षता में हुआ. मुखिया ने बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वार्ड सदस्यों व प्रेरक के साथ वार्ड स्तरीय कार्यों की समीक्षा की गयी.
इसके साथ ही विकास आवश्यकताओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर पंचायत सचिव रामचंद्र यादव, वरीय प्रेरक दिलीप झा, प्रेरक सविता नंदा, वार्ड सदस्य वीणा देवी, प्रमीला देवी, बेवी देवी, मुन्नी देवी, नवीन दास, ललन कुमार, सुबोध कुमार, कामरूप प्रसाद मौजूद थे. मेदनीचौकी. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव स्थित पंचायत भवन में मुखिया प्रेमा कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
इसमें करीब 200 सरकारी व 500 निजी योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव श्याम नंदन महतो, पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार, विकास मित्र उषा कुमारी, वरीय प्रेरक सुधा कुमारी, प्रेरक अनीता कुमारी, जीविका मित्र बबलू कुमार, इंदिरा आवास सहायक किरण वाला, उप मुखिया दानी महतो, राम बालक पासवान, कुमकुम देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, विद्या देवी समेत 14 वार्ड सदस्य मौजूद थे. मनरेगा पीओ दिनेश प्रसाद ने ग्राम सभा के प्रति संतोष जताया.
श्री जाकिर हुसैन राजकीय बुनियादी विद्यालय सूर्यगढ़ा परिसर में सूर्यपुरा पंचायत मुखिया रीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक सतीश कुमार आदि मौजूद थे. लखीसराय.जिले के सदर प्रखंड के खगौर पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किउल धर्मशाला के पास हुआ.
इसकी अध्यक्षता मुखिया नाजिया खातून ने की. ग्राम सभा के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा. ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सुविधानुसार योजना का चयन कर उसे क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ लागू किया जोयगा. इस ग्राम सभा के माध्यम से मनरेगा योजना को कृषि के हित में लागू करने की बात कही गयी. मौके पर मो इरफान, संजय कुमार, रोहित कुमार, बबलू कुमार, बीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.