लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना में शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा हमला बोलकर तोड़फोड़ करने की घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों दोनों ओर से लगभग 25 राउंड गोलीबारी हुई. ग्रामीण लठिया कोड़ासी के सुरेश कोड़ा को गोली लगने से आक्रोशित थे.
Advertisement
फायरिंग के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानें बंद
लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना में शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा हमला बोलकर तोड़फोड़ करने की घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों दोनों ओर से लगभग 25 राउंड गोलीबारी हुई. ग्रामीण लठिया कोड़ासी के सुरेश कोड़ा को गोली लगने से आक्रोशित थे. इधर घटना के बाद पीरीबाजार में दहशत का माहौल बना रहा. सड़कों […]
इधर घटना के बाद पीरीबाजार में दहशत का माहौल बना रहा. सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू का नजारा बना रहा. दुकानें बंद हो गयी. लठिया कोड़ासी सहित आसपास के आदिवासी बहुल गांव के ग्रामीणों ने अभयपुर स्टेशन के समीप लगभग 15 मिनट तक रेल ट्रैक जाम कर दिया. इससे भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस कुछ देर अभयपुर स्टेशन पर रुकी रही. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़कर रेल यातायात को पुन: बहाल किया. इधर देर शाम तक पुलिस व पदाधिकारी पीरीबाजार में कैंप करते रहे.
मुंगेर व लखीसराय पुलिस की कांबिग ऑपरेशन के क्रम में युवक को गोली लगने से भड़के ग्रामीण : कजरा. पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी सहित अन्य नक्सल बहुल्य क्षेत्र में नक्सलियों की टोह में मुंगेर के एएसपी अभियान नवीन कुमार व लखीसराय एएसपी अभियान रजनीश कुमार के द्वारा शनिवार को चलायी गयी कांबिंग ऑपरेशन में लठिया कोड़ासी निवासी ललन कोड़ा को पुलिस ने पूछताछ के लिये कब्जे में ले लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस के द्वारा उसकी पिटाई की गयी.
इसके विरोध में ग्रामीण जयंती देवी, मोहनी देवी व चौरा राजपुर पंचायत मुखिया के चचेरे भाई सुरेश कोड़ा सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस से ललन कोड़ा को छोड़ने के लिए कहा. पुलिस ने ग्रामीणों को आगे बढ़ते देख कर फायरिंग कर दी.
आक्रोशित भीड़ में शामिल सुरेश कोड़ा के दाहिने हाथ में गोली लग गयी, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा. तब पुलिस ललन कोड़ा व जख्मी सुरेश कोड़ा को छोड़ कर वापस हो गयी. पूर्व में भी कांबिंग के दौरान पुलिस ने ललन कोड़ा को हिरासत में लेने का प्रयास किया था, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement