लखीसराय : गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के पश्चात स्वास्थ्य, शिक्षा, लेक शिक्षा, कृषि, उत्पाद, परिवहन एवं वन पर्यावरण विभाग के द्वारा खुबसूरत झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. कृषि विभाग के अनुसार गणतंत्र दिवस पर तीन झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. प्रथम आत्मा विभाग के तहत कृषि पाठशाला के तहत किसानों को उन्नति खेती,उद्यान के तहत बागवानी लगाने एवं कृषि के तहत जैविक खेती एवं मिट्टी की जांच.
शिक्षा विभाग की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा,शराब मुक्त जिला बनाये,बालिका सशक्तिकरण वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पर्यावरण मुक्त पर,जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा अक्षर आंचल के तहत जिला को साक्षर बनाने,परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग द्वारा देशी शराब बंदी पर झांकियां प्रस्तुत किया जायेगा. झांकियों में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विभागों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं दोपहर दो बजे से जिला प्रशासन एवं मीडिया कर्मी के बीच फेंसी फुटबाल मैच खेला जायेगा.