किराना व्यवसायी का अपहरण अपराधियों ने की 2 लाख फिरौती की मांग फोटो : 5(अपहृत कृष्णा कुमार की फाईल फोटो) खैरा(जमुई) . बीते रविवार की संध्या थाना क्षेत्र के रोपावेल निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मोदी का अपहरण हथियार लैस अपराधियों ने कर लिया. जानकारी के अनुसार कृष्णा मोदी नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित फरकी पत्थर गांव स्थित अपनी दुकान को बंद कर वापस अपना घर आ रहा था. तभी कौआकोल थाना क्षेत्र के ही प्रतापपुर गांव के समीप पूर्व से मौजूद अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखा कर अगवा कर लिया. अपहृत के परिजनों ने बताया कि कृष्णा मोदी फरकी पत्थर गांव में किराना का दुकान खोल कर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. प्रत्येक दिन की भांति दुकान बंद कर अपना घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने अगवा कर लिया है. परिजनों ने बताया कि उनके वापस घर लौटने का समय बीतने के बाद हमलोग उनकी खोजबीन करने लगे थे. तभी 11 बजे रात्रि के आसपास अपराधियों ने अपहृत के ही फोन से चार लाख रूपये की फिरौती की मांग किया. साथ ही कहा कि राशि नहीं मिलने पर इसे जान से मार देगें.अपहृत कृष्णा मोदी का बेटा मनीष ने बताया कि अपराधियों के फोन के बाद अपहरण की सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दिया. साथ ही बताया कि अपराधियों ने सोमवार सुबह पुन: फोन कर फिरौती देने को कहा है.हालांकि घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामनाथ राय,अवर निरीक्षक प्रजेश दूबे एवं गरही सीआरपीएफ,एसएसबी,कोबरा के बटालियन घटना स्थल एवं अपहृत के घर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. अपहृत के बरामदगी को लेकर दोनों थाना की पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
किराना व्यवसायी का अपहरण
किराना व्यवसायी का अपहरण अपराधियों ने की 2 लाख फिरौती की मांग फोटो : 5(अपहृत कृष्णा कुमार की फाईल फोटो) खैरा(जमुई) . बीते रविवार की संध्या थाना क्षेत्र के रोपावेल निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मोदी का अपहरण हथियार लैस अपराधियों ने कर लिया. जानकारी के अनुसार कृष्णा मोदी नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement