लखीसराय : मंगलवार को समाहरणालय में मंत्रणा कक्ष में डीएम उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सिविल सर्जन, एएसएम, प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सक आदि से टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. डीएम ने निर्देश दिया कि 17 जनवरी से होने वाले पांच दिवसीय टीकाकरण अभियान […]
लखीसराय : मंगलवार को समाहरणालय में मंत्रणा कक्ष में डीएम उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सिविल सर्जन, एएसएम, प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सक आदि से टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. डीएम ने निर्देश दिया कि 17 जनवरी से होने वाले पांच दिवसीय टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनायें. अभियान में कोई बच्चे पोलियो की खुराक से वंचित न हो.
बैठक में जिले के सभी चिकित्सा प्रभारी, प्रबंधक के अलावे सिविल सर्जन, एएसएमओ आदि उपस्थित थे. मंत्रणा हॉल में ही सीडीपीओ, पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक कर डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र समय पर संचालित हो.
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले. निरीक्षण में गड़बड़ी मिली, तो सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शहर के संकीर्ण पथ पर होती है परेशानी
जिला मुख्यालय की एक मात्र सड़क राजकीय उच्च पथ है जो एक ओर एनएच 80 से तो दूसरी ओर शेखपुरा, जमुई से जुड़ी हुई है. पिछले कुछ वर्षों में शहर की सड़कों पर वाहन की संख्या में काफी इजाफा हुआ, लेकिन सड़क की चौड़ाई एक इंच भी नहीं बढ़ी. इसकी वजह से शहर की सड़कों पर वाहनों का दवाव काफी बढ़ गया है.
इसके अलावे सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण व जहां-तहां बाइक व अन्य वाहन खड़ा कर दिये जाने की वजह से सड़क हादसा व जाम आम बात बनकर रह गयी है. नया बाजार दालपट्टी, बड़ी दुर्गा स्थान, बाजार समिति आदि स्थानों पर दिन भर मुख्य सड़क पर अवैध वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. प्रतिबंध के बावजूद यहां लोडिंग-अनलोडिंग होते रहता है. इससे आवागमन में परेशानी होती है.