12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायत बनेंगे नगर पंचायत चयनित क्षेत्र में पंचायत चुनाव हो सकता है प्रभावितजिला से 15 दिन के भीतर 12 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को करना है चयनितप्रतिनिधि, जमुईराज्य सरकार ने 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत क्षेत्रों को नगर पंचायत में तब्दील करने का फैसला लिया है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने जिलाधिकरी को पत्र लिख कर 2011 की जनगणना के अनुसार बारह हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव मांगा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 5 नगर विकास विविध 237/1502 दिनांक 04-01-16 के अनुसार वैसे क्षेत्र जिसकी जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर बारह हजार से ज्यादा है, को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के तहत नगर पंचायत क रुप में वर्गीकृत किया जाना है.ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित वैसे ग्राम पंचायतों को जो नगर पंचायत क्षेत्रों के रूप में परिणत होने का आधार रखता है. उसे नगर विकास एवं आवास विभाग ने पंचायत चुनाव के पूर्व ही नगर पंचायत के रुप में अधिसूचित करने का निर्णय लिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने जिला से इस संबंध में अनिवार्य रुप से 15 दिनों के अंदर वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर नगर पंयायत के रुप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव मांगा है. राज्य सरकार के इस निर्णय का सीधा असर पंचायत चुनाव पर पड़ेगा और सिकंदरा, सोनो, चकाई समेत कई ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव रुक जायेगा और पंचायत चुनाव की समाप्ति के उपरांत इन क्षेत्रों में नये सिरे से नगर निकाय के चुनाव कराये जायेंगे. क्या कहते हैं डीएमइस बाबत जिलाधिकारी डा कौशल किशोर ने बताया कि अनुमानत: जिला के तीन-चार पंचायत नगर पंचायत की अर्हता रखता है. लेकिन इसके लिए सभी प्रखंड से डाटा लाने के बाद ही पता चल सकेगा. पंचायत चुनाव प्रभावित होने के सवाल पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत बनने से चयनित क्षेत्र में पंचायत चुनाव नहीं हो सकेगा.
Advertisement
12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायत बनेंगे नगर पंचायत
12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायत बनेंगे नगर पंचायत चयनित क्षेत्र में पंचायत चुनाव हो सकता है प्रभावितजिला से 15 दिन के भीतर 12 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को करना है चयनितप्रतिनिधि, जमुईराज्य सरकार ने 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत क्षेत्रों को नगर पंचायत में तब्दील करने का फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement