डीएम ने की मनरेगा के कार्यों की समीक्षा
Advertisement
मानव दिवस सृजन का लक्ष्य करें पूरा
डीएम ने की मनरेगा के कार्यों की समीक्षा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया निर्देश लखीसराय : सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने दो बैठक की. एक बैठक मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ, दूसरी बैठक मंत्रणा कक्ष में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप […]
कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया निर्देश
लखीसराय : सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने दो बैठक की. एक बैठक मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ, दूसरी बैठक मंत्रणा कक्ष में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की. डीएम ने मनरेगा की समीक्षा बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 15-16 में लंबित योजना को शीघ्र पूरा कर एमआरएस पर लोड करें.
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक दस लाख 15 हजार मानव दिवस सृजन में अभी तक 7 लाख 34 हजार, लगभग 72 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हुआ है. इसको अविलंब पूरा किया जाय. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रखंड एवं पंचायत में राजीव गांधी भवन को जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने सघन सहभागिता कार्य नियोजन अभ्यास पर विशेष बल दिया और इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसका प्रचार पंचायत स्तर पर करें. वहीं सभी विभागीय समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की अधूरी योजना को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पूरा कर लें, ताकि जिले में कोई कार्य अधूरा न रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement