लखीसराय : सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन अलग- अलग थाना क्षेत्र में वाहनों के कागजात की जांच की गयी. इसमें 15 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना के चौक के समीप अवर प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में 78 बाइक, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर की जांच की गयी. जांच के क्रम में नौ वाहन व तीन ट्रैक्टर के चालक से कागजात की कमी के कारण जुर्माना वसूला गया.
सात दो पहिया वाहनों से दो हजार रुपये की वसूली की गयी. उन्होंने बताया कि कागजात के अलावे हेमलेट, जूता, वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र आदि को दुरुस्त रखने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पहली बार मामूली जुर्माना लिया गया है. इधर कवैया थाना के समीप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी. इसमें आठ वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग रहने पर जुर्माना लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जायेगा. पहले दिन ओवर लोडिंंग, दूसरे दिन ट्रिपल लोडिंंग को लेकर जुर्माना लिया गया.