लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 से नदी से बालू उठाकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी भानू प्रकाश ने जब्त कर बड़हिया पुलिस के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि एक जनवरी से संवेदक का कार्य अवधि पूरा हो जाने के कारण बालू उठाव व अवैध खनन पर रोक लगा दिया गया है. बावजूद इसके अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है.
इसको लेकर खनन पदाधिकारी ने एनएच 80 पर अभियान चलाया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगा नदी से बालू लाद कर आ रहे एक ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी ने जब्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है. इधर डीटीओ आलोक कुमार ने कवैया थाना के समीप सात ओवर लोडेड वाहन को जब्त किया. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन कोडीटीओ कार्यालय के द्वारा जुर्माना वसूली के बाद छोड़ा जायेगा.