18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 24 घंटे वनरक्षी करेंगे वन संपदा की सुरक्षा

अब 24 घंटे वनरक्षी करेंगे वन संपदा की सुरक्षाकजरा वन परिसर में निर्माण कराया जा रहा भवन फोटो संख्या:02 – निर्माण कराये जा रहे भवन प्रतिनिधि, कजराकजरा क्षेत्र के श्रीघना गांव स्थित कजरा वन परिसर में विभागीय लोगों के आवास के लिये दो कमरेवाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. विदित हो कि दशकों […]

अब 24 घंटे वनरक्षी करेंगे वन संपदा की सुरक्षाकजरा वन परिसर में निर्माण कराया जा रहा भवन फोटो संख्या:02 – निर्माण कराये जा रहे भवन प्रतिनिधि, कजराकजरा क्षेत्र के श्रीघना गांव स्थित कजरा वन परिसर में विभागीय लोगों के आवास के लिये दो कमरेवाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. विदित हो कि दशकों पूर्व निर्माण वन विभाग का भवन को जीर्ण-शीर्ण हो जाने से विभागीय कर्मी का आवास में रह पाना असंभव हो गया था. वहीं उक्त स्थल पर लगाये गये चेक पोस्ट को भी बंद करना था. जिससे बेरोक-टोक अवैध कारोबार को पनपने का मौका मिल गया. हालांकि वरीय पदाधिकारियों द्वारा कई बार अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर धर-पकड़ की जाती रही है. इससे कई अवैध पत्थर से लदे ट्रैक्टर कजरा-पीरी बाजार थाने में आज भी धूल फांक रहा है. इस बाबत लखीसराय जिले के वन क्षेत्र पदाधिकारी रमाशंकर महतो ने बताया कि बहरहाल निर्माण कराये जा रहे वन परिसर कजरा भवन में दो वन रक्षी 24 घंटे निवास व ड्यूटी करेंगे. निकट भविष्य में वन परिसर को चहारदीवारी बना सुरक्षित किया जायेगा. जहां वनपाल के आवास की व्यवस्था की जायेगी. इससे कजरा अंतर्गत लठिया, बंगाली बांध, घोघी बरियारपुर व कजरा क्षेत्र के श्री किशुन व जल्लप्पा स्थान की पहाड़ियों को जंगल की अवैध कटाई व अवैध पत्थर उत्खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें