17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया कंबल का वितरण

जिलाधिकारी ने किया कंबल का वितरण फोटो :4(कंबल वितरण करते जिलाधिकारी कौशल किशोर) लक्ष्मीपुर . प्रखंड क्षेत्र के काला पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय काला में रविवार को शिविर लगा कर जिलाधिकारी कौशल किशोर की उपस्थिति में कंबल का वितरण किया. इस दौरान उक्त पंचायत के करीब एक सौ असहाय,बुजुर्ग व विकलांग के बीच यशवंत […]

जिलाधिकारी ने किया कंबल का वितरण फोटो :4(कंबल वितरण करते जिलाधिकारी कौशल किशोर) लक्ष्मीपुर . प्रखंड क्षेत्र के काला पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय काला में रविवार को शिविर लगा कर जिलाधिकारी कौशल किशोर की उपस्थिति में कंबल का वितरण किया. इस दौरान उक्त पंचायत के करीब एक सौ असहाय,बुजुर्ग व विकलांग के बीच यशवंत सेवा सदन बेगुसराय के द्वारा कबंल उपलब्ध कराया गया था.मौके पर पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया.अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा.किशोर ने उक्त संस्थान के कार्यकलाप की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बहुत ऐसे लोग है जो सेवा भाव से इस तरह कार्य कर सकते है. उन्होनें समाज के सामर्थ्यवान लोगों से सामाजिक कार्य में आगे बढ़कर हिंस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे समाज में सभी वर्ग के लोगों खुशी कायम रहेगी.मौके पर आये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रखा.इसके तहत पेंशन,पेयजल,इंदिरा आवास,सिंचाई सहित क्षेत्र के अन्य समस्या से अवगत कराया.जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुन कर जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि बुधवार को काला पंचायत में शिविर आयोजित कर पेंशन से संबंधित कार्य को करें.यह शिविर प्रत्येक पंचायत में लगाया जाय.शिविर की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव ने किया था. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू,अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल,कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) मिलन,थानाध्यक्ष देवानंद पासवान,पंचायत के मुखिया सुनील कुमार यादव,पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव,सुरेंद्र सिंह,टुन्नी कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें