18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार-दफादार की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

लखीसराय : जिला समाहरणालय के शिव मंदिर के प्रांगण में जिला ईकाई लखीसराय के दफादार-चौकीदार की बैठक जिलाध्यक्ष राम विलास पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैइक में श्री पासवान ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश के आलोक में लखीसराय जिला अंतर्गत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देने, एबीपी का लाभ देने, अनुकंपा के आधार पर […]

लखीसराय : जिला समाहरणालय के शिव मंदिर के प्रांगण में जिला ईकाई लखीसराय के दफादार-चौकीदार की बैठक जिलाध्यक्ष राम विलास पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैइक में श्री पासवान ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश के आलोक में लखीसराय जिला अंतर्गत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देने, एबीपी का लाभ देने, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने व दफादार चौकीदार को वर्ग घ से वर्ग ग क्लर्क में पदोन्नति देने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी.

बैठक में महेन्द्र सिंह ने आठवां पास अभ्यर्थियों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग की. उत्तम कुमार ने योग्य दफादार-चौकीदार को तृतीय वर्ग में लिपिक के पद पर पदोन्नति देने, हिंसक वारदात में मारे गये दफादार-चौकीदार के अश्रितों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की मांग की. मांगें पूरी नही होने पर संगठित होकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बलराम पासवान ने मेदनीचौकी थाना में माह सितंबर 2015 से लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की है. वेतन नहीं मिलने पर बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के अलावे परिजनों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है.
मौके पर श्री पासवान, अरूण राम, विष्णुधारी पासवान, बच्चू पासवान, मो अमीन, विजय पासवान, हरिहर पासवान, विनोद राम, शिबू पासवान, उचित पासवान, योगेश कुमार, राजेश्वरी मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें