अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन फोटो : 9(छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि)सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित जगदंबा उच्च विद्यालय में मंगलवार को अभिनंदन सह विदायी समारोह का आयोजन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा व के.के.एम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह का अभिनंदन किया गया.समारोह में जगदंबा उच्च विद्यालय से सेवानिवृत होने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार पांडेय व शिक्षक अरूण कुमार सिंह को विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने कहा कि जगदंबा उच्च विद्यालय अगले सत्र से प्लस टू की मान्यता हासिल हो जायेगी. इसके लिए सारी कागजी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी विद्यालय को एक ही बार में विज्ञान,कला व वाणिज्य संकाय की पात्रता हासिल हो पाती है. लेकिन इस विद्यालय में तीनों संकाय की पात्रता हासिल करने की क्षमता है और विद्यालय की इस व्यवस्था को देख कर ही तीनों संकाय की मान्यता देने के लिए प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है.डीईओ बीएन झा ने कहा कि मैं अपने पद से इसी माह सेवानिवृत हो जाऊंगा. लेकिन इस विद्यालय से मेरा लगाव हमेशा बना रहेगा. जब भी मेरी या मेरी सलाह की जरूरत विद्यालय को महसूस होगी मैं उपस्थित रहूंगा. वहीं प्लस टू के लिए विद्यालय का निरीक्षण करने आये केकेएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि मुझे शिक्षा विभाग के द्वारा प्लस टू की अनुमति के पूर्व निरीक्षण के लिए भेजा गया है. मैं यहां के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं एवं यहां की व्यवस्था को देख कर काफी प्रफुल्लित हूं. इस विद्यालय की व्यवस्था को देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि यहां प्लस टू ही नहीं वरन डिग्री की पढ़ाई भी प्रारंभ होनी चाहिए. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत होने पर वीरेंद्र कुमार पांडेय व अरूण कुमार सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी चंद्रिका प्रसाद सिंह ने की. जबकि मंच संचालन प्रो. मिथिलेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय के सचिव ई.अंबिका सिंह,पूर्व मुखिया हरदेव सिंह,मो.सर्फुद्दीन,प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार,कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह,शंभु सिंह,पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,प्रो. अनिल कुमार सिंह,अशोक केशरी,नागेश्वर यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन
अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन फोटो : 9(छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि)सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित जगदंबा उच्च विद्यालय में मंगलवार को अभिनंदन सह विदायी समारोह का आयोजन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा व के.के.एम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह का अभिनंदन किया गया.समारोह में जगदंबा उच्च विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement