अहले सुबह भूकंप आने से जान बचा कर अपने घरों से भागे लोग 20 सेकेंड तक 6.7 की तीव्रता से महसूस किये गये भूकंप के झटके जान बचा कर इधर-उधर भागे लोग जमुई/झाझा/खैरा/सोनो. सोमवार को सुबह 4:35 बजे भूकंप का झटका महसूस होते ही अपने-अपने घरों में सोये हुए लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क या खुले मैदान की ओर भागने लगे. लगभग 20 सेकेंड के लिए 6.7 रिएक्टर की तीव्रता से आये भूकंप में लोगों के चेहरे पर भय और दहशत का ऐसा माहौल कायम कर दिया कि लोग ठंड की परवाह किये बगैर जान बचा कर जैसे-तैसे यह कहते हुए भागने लगे कि भागो-भागो भूकंप आया है. लोगों की माने तो भूकंप के झटकों के दौरान काफी तेज आवाज निकल रही थी और घर में रखे सभी सामान इधर उधर हिलने लगे. लगातार भूकंप आने से आमजनों में दहशत में माहौल है और भूकंप समाप्त होने के बाद भी लोगों के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था.हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार अहले सुबह 4:35 बजे एक बार फिर भूकं प आया. जिससे आमजनों में दहशत माहौल उत्पन्न हो गया़ भूकं प का झटका महसूस करते ही निद्रा तोड़ सड़क की ओर चिल्लाते हुए भागे़ देखते ही देखते शहर की हर सड़क आमजनों से भर गया़ लोगों में भूकंप का दहशत इस कदर था कि ठंड की ठिठुरती इस रात में भी बिना स्वेटर चादर के ही अपने-अपने घरों को छोड़कर सड़क या खुली मैदान की ओर भागे़ सत्य नारायण वर्मा,अनिल कुमार यादव,सचिन कुमार,जिब्राइल अंसारी समेत कई लोगों ने बताया कि भूकं प के झटके लगातार होने से आमजनों में काफी दहशत का महौल है़ लगभग 30 सेकेंड तक चले इस भूकंप में कोई हताहत की सूचना नहीं है. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बज कर 38 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक 20 सेकेंड तक झटके महसूस किये गये. भूकंप के दहशत से अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये.सोनो प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार के अहले सुबह आये भूकंप के झटके ने लोगों की नींद उड़ा दी़ भूकंप के वक्त अधिकतर लोग रजाई में दुबके हुए थे़ कई लोगों को तो भूकंप के झटके भी नींद से जगा नहीं सका. परंतु अधिकतर लोग अपने बिस्तर को हिलते महसूस कर न सिर्फ जग गए बल्कि चिल्लाते हुए अन्य परिवार सदस्यों के साथ घर से बाहर भी भागे़ हलांकि 6़ 8 तीव्रता के इस भूकंप का अहसास लोगो को महज 15-20 सैकेंड ही हुआ.परंतु दुबारा झटके आने के भय से लोग जल्दी घर में प्रवेश नहीं कर रहे थे़ बाहर ठंढ़ के बावजूद काफी देर तक लोग बाहर ही रहे बाद में मजबूरन घर के भीतर गए़ कुछ ही दिन पूर्व ही आये भूकंप के झटकों का अनुभव कर चुके स्थानीय लोग अब इस बात से चिंतित है कि यह क्षेत्र भी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हो गया है़
BREAKING NEWS
Advertisement
अहले सुबह भूकंप आने से जान बचा कर अपने घरों से भागे लोग
अहले सुबह भूकंप आने से जान बचा कर अपने घरों से भागे लोग 20 सेकेंड तक 6.7 की तीव्रता से महसूस किये गये भूकंप के झटके जान बचा कर इधर-उधर भागे लोग जमुई/झाझा/खैरा/सोनो. सोमवार को सुबह 4:35 बजे भूकंप का झटका महसूस होते ही अपने-अपने घरों में सोये हुए लोगों के बीच दहशत का माहौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement