विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा व खेमयू ने दिया धरना फोटो संख्या:04-धरना देते लोग प्रतिनिधि, चानन: भूमिहीन परिवारों को बासगीत परचा देने के बावजूद जमीन पर उन्हें दखल कब्जा नहीं मिल पाने से आक्रोशित भाकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय इटौन के परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व खेमयू के जिलाध्यक्ष अक्षय लाल दास कर रहे थे जबकि अध्यक्षता चंद्रदेव यादव कर रहे थे. मौके पर लोगों ने कहा कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय सहने का सब्र अब टूटने लगा है. चानन प्रखंड के कुंदर, गोपालपुर, धनवह, रेवटा, मननपुर, मानपुर, संग्रामपुर, भलूई, दाढ़ीसीर सहित अन्य गांव में बासगीत परचा तमलने के बावजूद भी भूमिहीन गरीब परिवारों को उनके बासगीत जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिल पाया है. राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा दो बार बासगीत परचा पर गरीबों का दखल कब्जा कराने के लिये चलाये गये अभियान के बावजूद भी परचाधारियों को अब तक जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. इससे केंद्र में काबीज मोदी सरकार की विफलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है.इस मौके पर खेमयू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा कि आजादी के 68 वर्षो बाद भी गरीबी सरकार के लिये शर्म की बात है. सरकार की दोषपूर्ण नीति की बजह से अमीर लोग और अधिक अमीर ओर गरीब और अधिक गरीब हो रहे हैं. मौके पर एटक नेता कार्तिक वर्मा, भाकपा अंचल सचिव विनोद रजक, खेमयू के अंचल सचिव द्वारिका विंद,राजेंद्र मंडल,त्रिभुवन शर्मा,श्री निवास कुमार,अंजली देवी,विमला देवी सहित कई लोग मौजूद थे. रेलवे परिसर में सजी दुकानों में नियम के विरूद्ध हो रही बिजली की सप्लाईप्रतिनिधि, चानन किऊल-झाझा रेल खंड के मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सजी अवैध दुकानों में नियमों को ताक पर रखकर रेलवे क्वाटर से बिजली की सप्लाई की जाती है. सूत्रों के मुताबिक दुकानदारों को रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. उन्हें जिस कमरे से विद्युत सप्लाई की जा रही है उसमें आरपीएफ के जवान रहते हैं. ठेकेदारों के द्वारा इन दुकानदारों से अवैध वसूली भी की जाती है. जिसके कारण रेलवे का हजारों रुपया का चुना लग रहा है. इस संबंध में सेक्सन इंजीनियर एमएम जॉय ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.कंबल मिलते ही चेहरा खिल उठाफोटो संख्या:05-कंबल वितरण करते यश लोक सेवा संगठन के सदस्यफोटो संख्या:06-उपस्थित लोगसूर्यगढ़ा: यश लोक सेवा संगठन के द्वारा जरूरत मंद गरीबों के बीच कंबल का वितरण सोमवार को सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के समीप स्थित संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कमार सिंह के व्यवसायिक परिसर में किया गया. मौके पर 650 से अधिक गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल की गरमाहट मिली और उनके चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने किया जबकि संचालन यश लोक सेवा संगठन के सचिव संदीप पटेल ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार व बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा प्रखंड के तीन पंचायत महमदपुर,टोड़लपुर व सलेमपुर पूर्वी पंचायत के 650 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उपस्थित वक्ताओं ने संगठन के सामजिक कार्यों की मुक्त कंठों सराहना करते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी संगठन इस भयानक शीतलहर में गरीबों को ठंड से राहत देने के लिये उन्हें कंबल उपलब्ध करा रहा है. चाहे कंबल वितरण का मामला हो या गरीब परिवार की बेटियों की शादी का मामला, संगठन ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी है. गरीबों के दाह संस्कार में भी संगठन मददगार रहा. यश लोक सेवा संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र ने कहा कि गरीबों का प्यार ही उनका सबसे बड़ा आत्मबल है. हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन हजार गरीब जरूरतमंदों को कंबल दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विभन्नि समस्याओं को लेकर भाकपा व खेमयू ने दिया धरना
विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा व खेमयू ने दिया धरना फोटो संख्या:04-धरना देते लोग प्रतिनिधि, चानन: भूमिहीन परिवारों को बासगीत परचा देने के बावजूद जमीन पर उन्हें दखल कब्जा नहीं मिल पाने से आक्रोशित भाकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय इटौन के परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व खेमयू के जिलाध्यक्ष अक्षय लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement