17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप सदस्यों को मानदेय

सशक्त समिति की बैठक आयोजित नप अध्यक्ष ने पीएचइडी विभाग से मांगी प्रगति रिपोर्ट छठ की सफाई में लगे मजदूरों को मिलेगी मजदूरी लखीसराय:नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नप के अध्यक्षा शशि देवी पांडेय […]

सशक्त समिति की बैठक आयोजित

नप अध्यक्ष ने पीएचइडी विभाग से मांगी प्रगति रिपोर्ट

छठ की सफाई में लगे मजदूरों को मिलेगी मजदूरी

लखीसराय:नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नप के अध्यक्षा शशि देवी पांडेय ने की. बैठक में छठ पूजा में अतिरिक्त मजदूरों से शहर घाटों की सफाई के एवज में मजदूरों की मजदूरी भुगतान का निर्णय लिया गया. योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए विकास में तेजी लाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री मति पांडेय ने कहा कि सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी कार्य की समीक्षा करें. क्षेत्र में अधूरे काम को अतिशीध्र पूरा कर लिया जायेगा. इसकी कापी सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करायी जायेगी. पेयजल की समस्या को हर हाल में दूर किया जायेगा. पीएचइडी विभाग दो वर्ष पूर्व चार करोड़ रुपया उपलब्ध कराया गया है. उस राशि की प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के पत्रंक के आलोक में सभी वार्ड पार्षदों के लिए मानदेय निश्चित किया गया है. उसका जल्द ही भुगतान किया जायेगा. ताकि वार्ड पार्षदों को भी अपना कार्य करने में परेशानी नहीं हो. वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्र ने सारी समस्याओं से अवगत होते हुए कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया. नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने भी नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं को अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराते हुए शीघ्र ही निदान करने की मांग की. बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू देवी, साधना देवी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें