बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकार फोटो संख्या:16-रौशन कुमारफोटो संख्या:17-रिषभ कुमारफोटो संख्या:18-सुधांशु कुमारफोटो संख्या:19-विधासागरफोटो संख्या:20-रितिक कश्यप फोटो संख्या:21-कन्हैया अग्रवाल प्रतिनिधि, लखीसरायनव वर्ष के पहले दिन जहो लोगों ने पूजा-पाठ कर नया साल के बेहतर गुजरने की कामना की. वहीं छात्रों ने नये संकल्प के साथ नूतन वर्ष का अभिनंदन किया. इस मौके पर छात्रों ने पढ़-लिखकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन करने के संकल्प लिये. प्रभात खबर ने कुछ छात्रों से इस बारे में बात की.रौशन कुमार : इंटर के छात्र रौशन ने बताया कि नये साल में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का संकल्प लिया है. जहां कहीं भी पढ़ाई में कमी रह गयी है, उसे दूर करने की कोशिश करेंगे.रिषभ कुमार : डीडी पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के नवमीं कक्षा के छात्र रिषभ ने मन लगाकर पढ़ाई का संकल्प लिया है ताकि आगे चलकर वह बेहतर रिजल्ट के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके. सीबीएससी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के साथ उत्तीर्ण होकर आगे तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने का उनका लक्ष्य है.सुधांशु कुमार : छात्र सुधांशु के मुताबिक नये साल में नये संकल्प के साथ कैरियर को संभालेंगे और बेहतर रिजल्ट के लिये पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे.विद्यासागर : विद्यासागर के मुताबिक नये साल में पूरे मेहनत के साथ पढ़ाई करेंगे. अगर अच्छा रिजल्ट होगा तभी वह लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे. इसके लिये वह अपनी त्रुटियों को दूर कर बेहतर तरीके से पढ़ाई करेंगे. रितिक कश्यप : रितिक कश्यप के मुताबिक वह मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने सरकारी जॉब हासिल करने के लिये पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई का संकल्प लिया है.कन्हैया अग्रवाल : इन्होंने सीबीएससी दसवीं बोर्ड में अच्छे रिजल्ट के लिये पूरे मन से पढ़ाई का संकल्प लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकार
बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकार फोटो संख्या:16-रौशन कुमारफोटो संख्या:17-रिषभ कुमारफोटो संख्या:18-सुधांशु कुमारफोटो संख्या:19-विधासागरफोटो संख्या:20-रितिक कश्यप फोटो संख्या:21-कन्हैया अग्रवाल प्रतिनिधि, लखीसरायनव वर्ष के पहले दिन जहो लोगों ने पूजा-पाठ कर नया साल के बेहतर गुजरने की कामना की. वहीं छात्रों ने नये संकल्प के साथ नूतन वर्ष का अभिनंदन किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement