लोगों ने किया नये साल का स्वागत, पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, लखीसरायनया साल 2016 के पहले दिन शुक्रवार को सभी जगहों पर लोग उमंगों से लवरेज व मस्ती के मूड में दिखे. आंखों में नये सपने व मन में गगन को छू लेने के संकल्प के साथ लोगों ने महाकवि हरिवंश राय बच्चन की यह पंक्ति आओ नूतन वर्ष मना लें. एक और युग बीत रहा, आओ इस पर हर्ष मना लें… से प्रेरित होकर नूतन वर्ष 2016 के आगमन का जश्न मनाया. सुबह घना कोहरा के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. लोग नया साल के पहले दिन खिली धूप के लिये तरसते रहे. बावजूद इसके शहर के एक मात्र पिकनिक स्पॉट लाली पहाड़ी सहित लखीसराय की पहचान बन चुका प्रसिद्ध अशोक धाम,बड़हिया के प्रसिद्ध मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर, सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामायण कालीन महत्व वाले श्रृंगी ऋर्षि धाम, कजरा के समीप गरम पानी का कुंड टाली झरना, इसी प्रखंड के पीरीबाजार क्षेत्र में स्थित लक्ष्मण कुंड, बड़हिया के टाल एवं दियारा इलाकों में सुबह से ही लोग पिकनिक के लिये जुटने लगे. खासकर शहर के वार्ड नं 32 व 33 के बीच स्थित लाली पहाड़ी पर लोगों की काफी भीड़ रही. युवाओं की टोली जगह-जगह नव वर्ष के जश्न में डूबे नजर आये. जगह-जगह बच्चे ग्रुप बनाकर पिकनिक का आनंद ले रहे थे. उद्यान व सड़क पर भी युवाओं की टोली डीजे पर तरह-तरह के आइटम सांग बजाकर डांस कर रहे थे. लाली पहाड़ी पर चाट-पकौड़े, गोलगप्पे की दुकानें सजायी गयी थी. पूजा-अर्चना से हुई पहले दिन की शुरुआतअशोक धाम सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. बड़हिया के प्रसिद्ध मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में भी सारा दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सूर्यगढ़ा में पर्वत श्रृंखलाओं की गोद में बसा श्रृंगी ऋषि धाम, सिंगारपुर के रामेश्वर धाम, नंदपुर के बुढ़ा नाथ मंदिर, कटेहर के गौरी शंकर धाम आदि जगहों पर नये साल के पहले दिन लोगों ने अपने दिनचर्या की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. इन मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों का मानना था कि साल के पहले दिन बगैर पूजा किये कोई कार्य नहीं शुरू करनी चाहिए. साल के प्रथम दिन पूजा करने से पूरा साल सही गुजरता है. मेले का दिखा नजारानववर्ष के पहले दिन शहर के लाली पहाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर मेले का माहौल था. सुबह से ही लोग यहां पिकनिक व मस्ती के लिये यहां पहुंचते लगे. कुछ-कुछ दूरी पर लजीज व्यंजन बनाया जा रहा था तो दूसरी ओर डीजे की धुनों पर युवक डांस का मजा ले रहे थे. सभी तरफ उत्सव का माहौल था.नव वर्ष पर बच्चों की मस्तीनव वर्ष पर जहां बड़ों में उत्साह व उमंग चरम पर था, वहीं बच्चे भी उत्साह से लवरेज नजर आये. बच्चे अपनी टोली में विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर या पार्क में मस्ती करते रहे. जगह-जगह बच्चे बैडमिंटन व क्रिकेट खेल रहे थे. जो बच्चे घर से बाहर नहीं जा पाये. उन्होंने अपने घर की छत को ही पिकनिक स्पॉट बना डाला व मित्रों संग मस्ती की. कहीं फिल्मी गानों की धुनों पर डांस चल रहा था तो कहीं बच्चे अटखेली कर रहे थे. रिसीता, कनिष्का, परी, नेहा आदि बच्चों ने बताया कि नया साल के जश्न का माहौल व स्कूल भी बंद होने से हम बच्चों को दोहरी खुशी है. बच्चे सारा दिन मौज-मस्ती कर रहे हैं. कार्यलयों में दिखा नववर्ष का असरनव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को हर्ष व उल्लास के वातावरण के बीच अधिकांश सरकारी कार्यालय में सूनापन छाया रहा. कार्यालयों में इक्के-दुक्के लोग ही नजर आये. कार्यालयों के कर्मी भी नव वर्ष सेंलिब्रेशन में किसी से पीछे नहीं नजर आ रहे थे. अधिकतर कर्मियों ने तो इसके लिये पहले से छुट्टी ले रखी थी. समाहरणालय में भी लोगों की आवाजाही नगण्य रही. खूब छलका जामयुवाओं की टोली ने दोस्तों संग खूब जाम छलकाये. ज्यों-ज्यों शाम ढलती गयी, त्यों-त्यों जाम छलकाने वालों के कदम लड़खड़ाने लगे. यह सिलसिला देर शाम तक चला. देसी व विदेशी शराब की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. अनुमान के मुताबिक नववर्ष सेलिब्रेशन में उत्साही लोग जिले भर में दो करोड़ के शराब गटक गये.खूब हुई मीट-मुर्गा की बिक्रीनये साल के जश्न के मौके पर मुर्गा की भी सामत आयी. मुर्गा फार्म व मीट की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बनी रही. मांसहारी व्यंजन के शौकीन लोगों ने इन लजीज व्यंजनों के मजे लिये. फार्म वाला मुर्गा 120 रुपये प्रति किलो बिका तो मीट की कीमत चार सौ रुपये किलो रही. सड़कों पर कम चले वाहनशुक्रवार को जहां पूरा इलाका नये साल के जश्न में डूबा रहा, वहीं सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तुलना में कम रही. शहर में लोगों को हर दिन लगने वाले जाम से राहत मिली.गुरुवार की शाम से ही नये साल के वेलकम की लोगों को थी प्रतिक्षानये साल के जश्न की तैयारी लोगों ने गुरुवार को ही पूरी कर ली थी. देर शाम आठ बजे तक लोग अपना दैनिक कामकाज निबटाकर नये साल के जश्न में रम जाना चाहते थे व वह था एक-दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहने के इंतजार का समय. रात में घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर जश्न में डूब गया. लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया. एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी.शुक्रवार को सारा दिन चलता रहा शुभकामनाओं का दौरनये साल की शुभकामनाओं का दौर गुरुवार की रात 12 बजे के बाद से ही शुरू हो गया व यह अगले दिन शुक्रवार को भी दिन भर चलता रहा. लोगों ने मोबाइल के अलावे व्हाट्स-अप व फेसबुक के माध्यम से अपने प्रियजनों व इष्ट मित्रों को नये साल की शुभकामना दी. इलाका हैप्पी न्यू इयर की शुभकामनाओं से गुंजता रहा. लोगों ने नये साल का किया स्वागतसूर्यगढ़ा. गुरुवार की रात घड़ी की सूई के 12 बजाते ही लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ नये साल का स्वागत किया. इलाका आतिशबाजी की आवाज से गुंजने लगा तो बच्चे हाथों में फूलझड़ी जलाकर नव वर्ष 2016 का स्वागत कर रहे थे. नव वर्ष के पहले दिन लोगों की आंखें खुली तो सबसे पहले अपने परिवार के लोगों व इष्ट मित्रों को नये साल की शुभकामना दी. बच्चे व युवा खासे उत्साहित नजर आये. जल्द स्नान कर वे पिकनिक की तैयारी में जुट गये. नये साल के पहले दिन सभी जगहों पर बस उमंग का माहौल था. सड़क से लेकर पार्क तक युवा नाचते-गाते नये साल के जश्न में डूबे नजर आये. कहीं डीजे की धुन तो कहीं लजीज व्यंजन के स्वाद से जश्न का माहौल था. जो लोग पिकनिक पर नहीं जा पाये वे अपने घर पर ही परिवार के लोगों के साथ लजीज व्यंजनों के लुत्फ लिये. विभिन्न फुलवाड़ी सहित अन्य जगहों पर दिन भर जश्न का माहौल बना रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोगों ने किया नये साल का स्वागत, पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़
लोगों ने किया नये साल का स्वागत, पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, लखीसरायनया साल 2016 के पहले दिन शुक्रवार को सभी जगहों पर लोग उमंगों से लवरेज व मस्ती के मूड में दिखे. आंखों में नये सपने व मन में गगन को छू लेने के संकल्प के साथ लोगों ने महाकवि हरिवंश राय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement