21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई

प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाईफोटो संख्या :04 सम्मान समारोह के दौरान पुस्तक का विमोचन करते विधायकफोटो संख्या : 05 स्ममान समारोह में शामिल शिक्षक व अन्यप्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियागुरुवार को श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह को विद्यालय परिवार की ओर से चादर, छाता व अटैची देकर भावभीनी विदाई […]

प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाईफोटो संख्या :04 सम्मान समारोह के दौरान पुस्तक का विमोचन करते विधायकफोटो संख्या : 05 स्ममान समारोह में शामिल शिक्षक व अन्यप्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियागुरुवार को श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह को विद्यालय परिवार की ओर से चादर, छाता व अटैची देकर भावभीनी विदाई दी गयी. इस समारोह की अध्यक्षता वरीय शिक्षक शशिभूषण कुमार ने की. इस अवसर पर डीइओ त्रिलोकी सिंह, डीपीओ नरेंद्र कुमार, पूर्व प्राचार्य रामांकांत सिंह, रामसागर सिंह, महावीर सिंह, अवधेश सिंह, नंद किशोर सिंह, उपेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावे विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शामिल थे. वहीं छात्रा सोल्टी, मुनचुन, काजल, श्वेतम, रूस्तम आदि ने स्वागत गीत व विदाई गीत गाये. इधर राम-जानकी रामधन सिंह कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया के प्रभारी प्राचार्य सह चर्चित गणितज्ञ डा रामानंद सिंह की विदाई सम्मान समारोह का उद्घाटन विद्यालय परिसर के मुक्ताकाश में डीपीओ नरेन्द्र कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने श्री राम जानकी रामधान सिंह उच्च विद्यालय बड़हिया के आधुनिक निर्माता प्रभारी प्रधानाध्यापक डा रामानंद सिंह नामक पुस्तक जिसके रचयिता पीयूष झा हैं का लोकार्पण किया. समारोह की अध्यक्षता श्यामनंदन सिंह व संचालन पीयूष झा ने किया. मौके पर शिक्षक संजय कुमार, स्मृति कुमारी, कुमारी रानी, डा रामानंद सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें