17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन सर्किट का नर्मिाण कर लछुआड़ व जन्मस्थान को किया जायेगा विकसित : नीतीश

जैन सर्किट का निर्माण कर लछुआड़ व जन्मस्थान को किया जायेगा विकसित : नीतीश फोटो : ( ) प्रतिनिधि, सिकंदरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन के लिए सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जैन सर्किट का […]

जैन सर्किट का निर्माण कर लछुआड़ व जन्मस्थान को किया जायेगा विकसित : नीतीश फोटो : ( ) प्रतिनिधि, सिकंदरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन के लिए सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जैन सर्किट का निर्माण कर उसमें लछुआड़ व जन्मस्थान को शामिल कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैलीकॉप्टर के माध्यम से जन्मस्थान होते हुए लछुआड़ पहुंचे. लछुआड़ पहुंच कर उन्होंने सर्वप्रथम जैन मंदिर में स्थापित भगवान महावीर के बड़े भाई क्षत्रियकुंड के राजा नंदीवर्द्धन द्वारा निर्मित 2600 साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से भगवान महावीर की पूजा अर्चना भी की. पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर परिसर के चारों मंदिर व जैन धर्मशाला का निरीक्षण डीपीपी पीके ठाकुर, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजीत कौर, आइजी बच्चू सिंह मीणा, डीएम डाॅ कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत व जैन श्वेतांबर सोसाइटी के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में ही लछुआड़ व जन्मस्थान के विकास पर चर्चा की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी भी मौजूद थे. बैठक के उपरांत सीएम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए लछुआड़ व जन्मस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जन्मस्थान को रमणीक जगह बताते हुए कहा कि यह देश-विदेश में फैले जैन संप्रदाय का प्रख्यात तीर्थस्थल है और पर्यटन के दृष्टिकोण से इसका विकास किया जायेगा. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. वहीं प्रखंड मुख्यालय से लछुआड़ जाने वाले रास्तों पर भी जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था पर भागलपुर क्षेत्र के आई बच्चू सिंह मीणा खुद नजर रखे हुए थे. मौके पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत,जदयू नेता ई शंभुशरण, जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, पूर्व प्रखंड प्रमुख सिंधु पासवान, पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें