जन्मस्थान व लछुआड़ प्रख्यात तीर्थस्थल है : नीतीश प्रतिनिधि, सिकंदरा (जमुई)जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में विख्यात जन्मस्थान व लछुआड़ बहुत ही प्रख्यात तीर्थस्थल है. प्रत्येक वर्ष यहां बड़ी संख्या में जैन तीर्थयात्री यहां श्रद्धा के साथ आते हैं. ऐसे पावन जगह पर मुझे भी पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को लछुआड़ यात्रा के दौरान जैन मंदिर परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने जन्मस्थान को बहुत ही सुंदर व रमणीक जगह बताते हुए कहा कि वहां अभी सुविधाओं को घोर अभाव है. प्रत्येक वर्ष हजारों तीर्थयात्री जन्मस्थान जाने की अभिलाषा लेकर लछुआड़ आते हैं, लेकिन दुर्गम रास्ता होने के कारण श्रद्धालु वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लछुआड़ व जन्मस्थान को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में जैन सर्किट की स्थापना कर लछुआड़ व जन्मस्थान को उसमें शामिल किया जायेगा. नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय का जिक्र करते हुए कहा कि हर गांव तक बिजली पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जैन श्वेतांबर सोसाइटी की ओर से जन्मस्थान तक बिजली पहुंचाने की मांग की गयी है और जल्द ही जन्मस्थान तक सड़क व बिजली पहुंचायी जायेगी. कुंडघाट में बन रहे डैम के निर्माण में च्यवण कल्याणक व दीक्षा कल्याणक मंदिर के डैम के डूबे क्षेत्र में आने के बाबत उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा जैन श्वेतांबर सोसाइटी को मंदिर निर्माण व जन्मस्थान तक नया पैदल मार्ग बनाने के लिए कुंडघाट में वैकल्पिक स्थान प्रदान किया जायेगा. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बंटी चौधरी, पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष ई शंभुशरण, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी आदि मौजूद थे.
Advertisement
जन्मस्थान व लछुआड़ प्रख्यात तीर्थस्थल है : नीतीश
जन्मस्थान व लछुआड़ प्रख्यात तीर्थस्थल है : नीतीश प्रतिनिधि, सिकंदरा (जमुई)जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में विख्यात जन्मस्थान व लछुआड़ बहुत ही प्रख्यात तीर्थस्थल है. प्रत्येक वर्ष यहां बड़ी संख्या में जैन तीर्थयात्री यहां श्रद्धा के साथ आते हैं. ऐसे पावन जगह पर मुझे भी पहली बार आने का सौभाग्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement