21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने से शक्षिकों के घरों में छाई रहेगी मायूसी

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के घरों में छाई रहेगी मायूसी शिक्षक संघ ने की शिक्षा मंत्री से वेतन नहीं देने वाले विभाग के पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का किया मांग प्रतिनिधि, गिद्धौरतीन माह के बकाये वेतन के भुगतान की उम्मीद को लेकर शिक्षा विभाग की ओर महीनों से टक-टकी लगाये बैठे […]

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के घरों में छाई रहेगी मायूसी शिक्षक संघ ने की शिक्षा मंत्री से वेतन नहीं देने वाले विभाग के पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का किया मांग प्रतिनिधि, गिद्धौरतीन माह के बकाये वेतन के भुगतान की उम्मीद को लेकर शिक्षा विभाग की ओर महीनों से टक-टकी लगाये बैठे शिक्षकों के मनसूबे पर एक बार फिर शिक्षा विभाग ने पानी फेर दिया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जमुई जिला प्रभारी आनंद कौशल ने बताया कि नव वर्ष पर भी जिले के लगभग 6000 हजार शिक्षकों को तीन माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किये जाने से शिक्षकों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विभागीय पदाधिकारी के द्वारा 15 माह से कई शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के बाद भी वेतन नहीं दिए जाने का मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है़ उन्होंने कहा की शिक्षकों का शोषण करने की मंशा से बकाये वेतन भुगतान व शिक्षा भवन में महीनों से पड़ी हजारों शिक्षकों के संधारित सेवा पुस्तिका को लौटाने में बरती जा रही लापरवाही की लिखित शिकायत शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव व जिलाधिकारी से करते हुए संबंधित पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जायेगी़ वेतन से वंचित शिक्षकों की माने तो जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पर्व त्यौहार पर बकाया वेतन भुगतान नहीं करने की परम्परा सालों से जारी है. पदाधिकारियों की इसी रवैया के कारण शिक्षकों को मजबूरन सड़क पर उतर कर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें