होली मिशन स्कूल ने अपना स्थापना दिवस मनाया फोटो : 5 (दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा व अन्य लोग)लक्ष्मीपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित होली मिशन स्कूल लक्ष्मीपुर में 9 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा, डीपीओ समर बहादुर सिंह, जमुई जिला प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, होली मिशन के प्राचार्य एस पीटर तथा प्रखंड के अन्य प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान रिकॉर्डिंग गाने पर श्रुति,चंदा सहित अन्य नन्हीं बच्चियां ने नृत्य की जलबा बिखेर कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इसके पूर्व अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा ने कहा कि जिला में कई प्राइवेट स्कूल काफी अच्छा ढ़ंग से कार्य कर रहा है. उन्होंने प्राइवेट विद्यालय प्रबंधक से समाज के कमजोर व गरीब बच्चों को भी शिक्षित करने को लेकर प्रेषित किया. कार्यक्रम की सरहाना करते हुए उन्होनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण स्तर के बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है. उनके मनोबल में वृद्धि होती है.बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ यह सब भी आवश्यक है. मौके पर डीपीओ समर बहादुर सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए अपने बातों को रखा. मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता सहित कई गण मान्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
होली मिशन स्कूल ने अपना स्थापना दिवस मनाया
होली मिशन स्कूल ने अपना स्थापना दिवस मनाया फोटो : 5 (दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा व अन्य लोग)लक्ष्मीपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित होली मिशन स्कूल लक्ष्मीपुर में 9 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा, डीपीओ समर बहादुर सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement