शिक्षक के अभाव में छात्रों को प्रयोगशाला का नहीं मिल रहा लाभ फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : धूल फांक रहा प्रयोगशाला व बंद लाइब्रेरी प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में माध्यमिक शिक्षा की व्यवस्था काफी हास्यास्पद है. जिस विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक पदस्थापित हैं, वहां के प्रयोगशाला की स्थिति ही खराब है. किंतु जिस विद्यालय में प्रयोगशाला की स्थिति काफी अच्छी है, वहां विज्ञान के शिक्षक का पद रिक्त है. जिसके कारण छात्रों को विज्ञान के प्रायोगिक कार्य की शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे ही विद्यालयों में से एक उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी विद्यालय भी है. इतना ही नहीं इस विद्यालय में पुस्तकालय की भी अच्छी-खासी व्यवस्था है, किंतु पुस्तकालय अध्यक्ष के अभाव में छात्रों को इसका भी लाभ नहीं मिल पा रहा है.प्रायोगिक यंत्रों में लग रहा जंगउपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में विज्ञान प्रयोगशाला की व्यवस्था रहने के बावजूद भी यहां के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसका मूल कारण विद्यालय में विज्ञान के शिक्षकों का अभाव है. दसवीं कक्षा का सत्र अब समाप्ति की ओर है. किंतु यहां के छात्रों ने एक भी दिन प्रायोगिक क्रियाकलाप नहीं किया है. जिसका खामियाजा उन्हें मैट्रीक के परीक्षा में भुगतनी पड़ सकती है.पुस्तकों को चाट रहा दीमककहने को तो इस विद्यालय में एक पुस्तकालय की भी व्यवस्था है. जिसमें छात्रों के पढ़ने के लिए सैकड़ों महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं. किंतु इसका भी लाभ यहां के छात्रों को नहीं मिल पा रहा है. मालूम हो कि यहां पुस्तकालय अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ है. हालांकि पुस्तकालय का प्रभार विद्यालय के ही एक शिक्षक को दिया गया है. किंतु पुस्तकों का आदान- प्रदान नहीं हो रहा.कहते हैं प्राचार्यप्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष के रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए विभाग को लिखा गया है. किंतु अब तक विभाग के ओर से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिक के अभाव में छात्रों को प्रयोगशाला का नहीं मिल रहा लाभ
शिक्षक के अभाव में छात्रों को प्रयोगशाला का नहीं मिल रहा लाभ फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : धूल फांक रहा प्रयोगशाला व बंद लाइब्रेरी प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में माध्यमिक शिक्षा की व्यवस्था काफी हास्यास्पद है. जिस विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक पदस्थापित हैं, वहां के प्रयोगशाला की स्थिति ही खराब है. किंतु जिस विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement