लखीसराय : सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी के कक्ष में कृषि योजना की समीक्षा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने की. इसमें कृषि विभाग के जैविक खेती कृषि यंत्रीकरण योजना ,डीजल अनुदान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 व 7 जनवरी को कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जायेगा.
जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बीएओ को निर्देश दिया कि बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए जो योजना चल रही है. उसका लाभ शत-प्रतिशत किसानों तक पहुंचना सुनिश्चित करें. किसानों को कोई शिकायत ना हो. अगर शिकायत मिली तो जांच में दोषी पाये गये तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में धमेंद्र चौधरी, जगदीश प्रसाद, जितेन्द्र दास सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.