18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो जख्मी

लखीसराय : शुक्रवार की अहले सुबह टाउन थाना के वार्ड नंबर एक में दो युवक को स्थानीय लोगों ने पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी दोनों युवक का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. युवक ने मारपीट को लेकर थाना में गुहार लगाई है. इस संबंध में पिड़ित अशुतोष ने बताया कि वे अपने […]

लखीसराय : शुक्रवार की अहले सुबह टाउन थाना के वार्ड नंबर एक में दो युवक को स्थानीय लोगों ने पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी दोनों युवक का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया.
युवक ने मारपीट को लेकर थाना में गुहार लगाई है. इस संबंध में पिड़ित अशुतोष ने बताया कि वे अपने खेत में पटवन करने गये थे गांव के ही शिवजी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय दबंग के सह पर मारपीट कर घायल कर दिया. जब मारपीट की घटना की जानकारी छोटे भाई को मिली तो वह खेत पहुंचा. जहां उसके सिर पर पिस्तैाल के बट से वार कर घायल कर दिया. घायल होने के बाद उसे जमीन पर नहीं आने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनके पिता से जमीन लिखने की बात कर रहे हैं. जबकि मामला जब कोर्ट में गया तो किसी प्रकार का साक्ष्य वे नहीं दे पा रहे हैं. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हमेशा तंग किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत करने थाना पहुंचा जहां इलाज कराने के बाद आने को कहा गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि इस तरह के मामले को लेकर आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें