17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक अभिशाप है बाल विवाह बाल विवाह हमारे सभ्य समाज पर बदनुमा दाग है. फोटो : 11(नुक्कड़ नाटक में भाग लेते लोग.प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट एवं गिद्धौर प्रखंड के गुगुलडीह व पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के कुडि़ला, पांडेयठीका, जलगोड़वा,चंद्रशेखर नगर, केवाल,छेदलाही, […]

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक अभिशाप है बाल विवाह बाल विवाह हमारे सभ्य समाज पर बदनुमा दाग है. फोटो : 11(नुक्कड़ नाटक में भाग लेते लोग.प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट एवं गिद्धौर प्रखंड के गुगुलडीह व पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के कुडि़ला, पांडेयठीका, जलगोड़वा,चंद्रशेखर नगर, केवाल,छेदलाही, ढ़ोलकटवा, नेगड़ीमोह, पीराटांड व कोड़वाकुरा में परिवार विकास तथा चाईल्ड फंड इंडिया के सौजन्य से बाल विवाह की रोक थाम हेतु नुक्कड़ नाटक किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक्सआईएसएस भुवनेश्वर के छात्र संपत आचार्य ने कहा कि युवा वर्ग लोगों में बाल विवाह से होने वाली बुराइयों के बारे में जागरूकता फैला कर इस पर रोक लगाने हेतु सकारात्मक प्रयास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह हमारे सभ्य समाज पर एक बदनुमा दाग है. बाल विवाह करने से युवा व युवतियों का समुचित विकास नहीं हो पाता है और वे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं तथा कुपोषित मां से जन्म लेने वाला बच्चा भी कुपोषण का शिकार हो जाता है. छात्र नंदनी व रतिकांत तथा युवा समन्वयक पंकज कुमार ने बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को अपनी बेटी का विवाह 18 वर्ष के बाद तथा बेटे का विवाह 21 वर्ष के बाद करने के लिए प्रेरित किया. छात्रा ने कहा कि बाल विवाह अभिशाप है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चलाया जायेगा और इसके माध्यम से 20 गांव के एक हजार परिवारों को इस कार्यक्रम में भागीदार बनाया जायेगा. इस अवसर पर कपिलदेव यादव,रंजन कुमार, कृष्णदेव मंडल, सौरभ कुमार सोलंकी, कमला कुमारी, रंजीत पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें