बूढ़ा-बूढ़ी थान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव फोटो : 10( विवाद को सुलझाते अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी व अन्य लोग)चकाई . प्रखंड के बूढ़ा-बूढ़ी थान के समीप जमीन जुताई करने पर रामचंद्रडीह पंचायत के पीपरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए तनाव की सूचना पर शनिवार को अंचलाअधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. मौके पर दोनों पक्षों द्वारा जमीन पर अपना दावा जताते हुए अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. एक पक्ष के पाटजोरी निवासी जयदेव राय, शिवराम राय, कामदेव राय, बम शंकर राय आदि ने अपना बंदोबस्ती कागजात पेश करते हुए बताया कि उसके पूर्वज द्वारा वर्ष 1942 में ही जमींदार डाॅक्टर सहांना से पीपरा गांव स्थित खाता 25 तथा खसरा 721 एवं रकवा 9 एकड 80 डीसमील जमीन बंदोबस्ती कराया गया था. जो अब तक उनके कब्जे में है और उसी जमीन पर फसल बचाने हेतु जेसीबी से मिट्टी कटवा कर बांध बनाने का प्रयास किया गया था. जिसे आदिवासियों ने अपने देवता बूढ़ा-बूढ़ी थान की जुताई करने का विरोध करते हुए जबरन रोक लगाने का प्रयास किया गया है़ दूसरे पक्ष के कार्मेल मुर्मू, कामेश्वर सोरेन, मानवेल मुर्मू, बाबूराम किस्कू सहित सैकड़ों आदिवासियों ने बताया कि यह आम गैरमजरूवा जमीन है तथा सखुवा पेड़ के निकट उनके देवता बूढ़ा-बूढ़ी थान है. जहां उनके पूर्वज सैकड़ों वर्षों से अपने देवता की पूजा अर्चना कर रहे है़ मौके पर सीओ ने दोनों पक्षों की बात सुन एवं जमीन का कागजात देखने के बाद बताया कि सभी जमीन इस प्लाट में 12 एकड़ 75 डीसमील है. जिसमें 9 एकड़ 80 डीसमील एक पक्ष के जयदेव राय आदि का जमीन बंदोबस्त है तथा उसका रसीद भी कट रहा है़ उसके बावजूद लगभग तीन एकड़ जमीन गैरमजरूआ का बच जाता है. उसमें दूसरे पक्ष के आदिवासियों को अपना बूढ़ा-बूढ़ी थान स्थापित कर पूजा अर्चना करने की बात कहा. जिसपर दूसरे पक्ष के लोगों ने सीओ की बात मानने से इंकार कर दिया. जिस कारण घटनास्थल पर भारी तनाव की स्थिति बनी गयी. तभी अधिकारियों ने मौके की नाजुकता को समझते हुए कागजात लेकर आफिस आने को कह कर लोगों को शांत कराया. शांति व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस मौके पर कैंप किये हुए है़
BREAKING NEWS
Advertisement
बूढ़ा-बूढ़ी थान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव
बूढ़ा-बूढ़ी थान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव फोटो : 10( विवाद को सुलझाते अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी व अन्य लोग)चकाई . प्रखंड के बूढ़ा-बूढ़ी थान के समीप जमीन जुताई करने पर रामचंद्रडीह पंचायत के पीपरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए तनाव की सूचना पर शनिवार को अंचलाअधिकारी घटना स्थल पर पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement