18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी की सील तोड़ कर चुरायी चावल की बोरी

मालगाड़ी की सील तोड़ कर चुरायी चावल की बोरीचानन. किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई व बंशीपुर रेलवे स्टेशन के बीच मननपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की सील तोड़कर अज्ञात चोरों ने पार्सल जा रही चावल की बोरी चुरा ली. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब मालगाड़ी स्टेशन पर आयी तो डब्बा में चावल की बोरी […]

मालगाड़ी की सील तोड़ कर चुरायी चावल की बोरीचानन. किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई व बंशीपुर रेलवे स्टेशन के बीच मननपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की सील तोड़कर अज्ञात चोरों ने पार्सल जा रही चावल की बोरी चुरा ली. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब मालगाड़ी स्टेशन पर आयी तो डब्बा में चावल की बोरी ऊपरी छत से सटा था. अगले दिन शनिवार को डब्बा संख्या बीसीएनएचबी 330912/25182 से कुछ चावल की बोरी गायब थी. अनुमान के मुताबिक चोरों ने 15 बोरी चावल की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मननपुर के सहायक स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के चालक एएस यादव व गार्ड राकेश कुमार का ओवर टाइम होने के कारण वे गाड़ी खड़ी कर चले गये. मालगाड़ी नारायणपुर अन्न्त से झारसुंगड़ा जा रही थी. उन्होंने चावल की चोरी के विषय में अनभिज्ञता जतायी.कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटासूर्यगढ़ा. शनिवार को जिला में आयोजित लोक अदालत को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. पदाधिकारियों के जिला मुख्यालय में होने की वजह से कार्य बाधित रहा. हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तारमेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र के अवगिल-माणिकपुर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में सअनि रामाकांत त्रिवेदी ने सशस्त्र बल के सहयोग से हत्या मामले का फरार अभियुक्त हुसैना ग्रामवासी बानो यादव के पुत्र रामाधार यादव को गिरफ्तार कर लिया. रामाधार यादव पर वर्ष 2005 में हुसैना गांव के ही प्रमोद यादव की हत्या करने का फरार अभियुक्त है. इसके अलावे वर्ष 2003 में हुसैना के ही हरखित महतो को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है. भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद, दो गिरफ्तारमेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र के खावा-झपानी गांव के टाल क्षेत्र में एक अवैध देसी शराब की भट्ठी पर छापेमाारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब तथा शराब बनाने की सामग्री जब्त किया. पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में झपानी गांव के बब्बन यादव व सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मेदनीचौकी थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस के द्वारा अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें