ठंड का कहर : शाम ढलते ही घर में दुबकने लगे हैं लोग फोटो संख्या:04चित्र परिचय-हेड लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगता वाहनन्यूनतम तापमान-12 डिग्रीअधिकतम तापमान-27 डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायरात सर्द होती जा रही है. दिन भर गुनगुने मौसम में हल्के-फुल्के गरम कपड़ों में घर से निकले शाम ढलते ही कंपकपाते हुए घर पहुंच रहे हैं. देर रात कोहरे की चादर ने भी दस्तक दी है. देर शाम तक टहलने वाले लोगों को जल्द घरों में दुबकने को ठंड मजबूर कर रही है. मौसम विज्ञानी के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. वातावरण में नमी का स्तर कम होने से सुबह, शाम व रात में कनकनी का असर अधिक है साथ ही न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान घट-बढ़ रहा है. शनिवार को दिन के तापमान में कुछ वृद्धि हुई. शनिवार की सुबह की आबोहवा कोहरे की चादर लपेटे रहा. तड़के जब लोगों की आंखों खुली तो मौसम साफ नजर आया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही मौसम ने करवट ली व इलाका घने कोहरे की आगोश में समा गया. लोगों को 10 गज दूर की चीजें भी सही तरीके से नहीं दिख रही थी. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन हेड लाइट व इंडीकेटर के सहारे रंगते नजर आये. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लगभग 10 बजे धूंध साफ हो गया ओर लोगों को खिली धूप का दीदार हुआ. धूप के कारण लोगों को ठंडक से राहत मिल रही थी. लोग सारा दिन घरों की छतों पर या खुले जगह में सुहानी धूप का आनंद लेते रहे. लेकिन जैसे ही शाम ढलने लगी, धूप का असर कम हो गया, ठंड ने अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया. ठिठुरन बढ़ने लगी. हवा की रफ्तार कम रही. दक्षिण-पश्चिम दिशा में हवा तीन किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चली. आद्रर्ता 68 फीसदी रही. शनिवार का दिन शुक्रवार की तुलना में गरम रहा. दिन में खिली धूप के कारण राहत के बावजूद सुबह व शाम की ठंडक लोगों को परेशान करता रहा. बच्चों का रखें ख्याल इन दिनों अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर आने की वजह से खासकर बच्चे व वृद्ध लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ रही है. अस्पतालों व निजी क्लिनिक में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सुबह व शाम में पारा लुढक कर नीचे चला जाता है. जबकि दिन में खिली धूप की वजह से तापमान में वृद्धि हो रही है. शनिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर 15 डिग्री रहा जो न्यूनतम तापमान के दो गुणा से भी अधिक है. कहते हैं चिकित्सकसदर अस्पताल लखीसराय के उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार के मुताबिक ठंड में लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में उन्हें ब्रेन हेमरेज व हर्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है. वैसे मरीज दवा का नियमित सेवन करें. ठंड में विटामिन सी का भरपूर उपयोग करनी चाहिए. विटामिन सी एंटी कोल्ड विटामिन है. ब्लड प्रेशर का बीच-बीच में चेकअप कराते रहना चाहिये. गरम कपड़े पहनें व गरम पानी से स्नान करें. अगले सात दिनों में पारा चार डिग्री तक लुढ़केगा मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले सात दिनों में पारा गिर कर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. 16 दिसंबर तक आकाश में आंशिक बादल छाया रहेगा. अगले सात दिनों का संभावित तापमान इस प्रकार रहने की संभावना है.तिथि न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान13 दिसंबर 11 डिग्री 26 डिग्री14 दिसंबर 11 डिग्री 24 डिग्री15 दिसंबर 09 डिग्री 23 डिग्री16दिसंबर 08 डिग्री 23 डिग्री17दिसंबर 11 डिग्री 23 डिग्री18 दिसंबर 05 डिग्री 23 डिग्री19 दिसंबर 04 डिग्री 22 डिग्री20 दिसंबर 05डिग्री 22 डिग्री
Advertisement
ठंड का कहर : शाम ढलते ही घर में दुबकने लगे हैं लोग
ठंड का कहर : शाम ढलते ही घर में दुबकने लगे हैं लोग फोटो संख्या:04चित्र परिचय-हेड लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगता वाहनन्यूनतम तापमान-12 डिग्रीअधिकतम तापमान-27 डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायरात सर्द होती जा रही है. दिन भर गुनगुने मौसम में हल्के-फुल्के गरम कपड़ों में घर से निकले शाम ढलते ही कंपकपाते हुए घर पहुंच रहे हैं. देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement