मेदनीचौकी : मेदनीचोकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव में राम-जानकी की सेवायत जमीन(वकाश्त देवोत्तर) पर ग्रामीण रामचंद्र रजक की पत्नी श्यामवती देवी द्वारा निजी भवन निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी प्रेम कुमार से शिकायत की है. ग्रामीण कुमोद कुमार, देवेन्द्र रजक, विपीन साव, कुंदन कुमार, नन्द किशोर यादव ने सीओ को इस संबंध में आावेदन दिया है.
इसमें अवगिल हाशीमपुर महाल में खसरा नंबर 30 के 4.15 डी. जमीन पर अवैध रूप से निजी भवन का निर्माण किये जाने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने उक्त जमीन काे अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग सीओ से की है. ग्रामीणों के मुताबिक श्री रामजानकी के सेवायत स्व रंगनाथ पाठक के पुत्र सूर्यनाथ पाठक द्वारा उक्त जमीन की पथुआ निवासी वेदी रजक के नाम रजिस्ट्री करायी गयी.
उनके द्वारा श्यामवती के नाम उक्त जमीन को रजिस्ट्री की गयी. ग्रामीणों को इस पर आपत्ति है. उनका कहना है कि श्री राम-जानकी की जमीन पर ठाकुरबाड़ी का निर्माण किया जाये.