23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके राही नुक्कड़ नाटक का मंचन

भटके राही नुक्कड़ नाटक का मंचन फोटो : 15(नाटक मंचन करते कालाकार)चकाई . जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष के तहत समाज के मुख्य धारा से भटके तथा आतंकवाद की राह पर चलने वाले लोगों को पुन: मुख्यधारा में लाने हेतु झारखंड राज्य के चाईबासा से आये कलाकारों द्वारा प्रखंड के दुलमपुर पंचायत […]

भटके राही नुक्कड़ नाटक का मंचन फोटो : 15(नाटक मंचन करते कालाकार)चकाई . जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष के तहत समाज के मुख्य धारा से भटके तथा आतंकवाद की राह पर चलने वाले लोगों को पुन: मुख्यधारा में लाने हेतु झारखंड राज्य के चाईबासा से आये कलाकारों द्वारा प्रखंड के दुलमपुर पंचायत स्थित संत जोन मेरी बियानी मिशन स्कूल में भटके राही नामक नाटक का मंचन किया गया़ कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से यह दर्शाया गया कि रामा नामक युवक माओवादियों के बहकावे में अपना घर एवं टीबी बीमारी से ग्रस्त बहन तथा बूढ़े बाप को छोड़ कर माओवादी संगठन में शामिल हो जाता है़ माओवादियों के साथ मिल कर पुल पुलिया तथा स्कूल भवन को उड़ाता है़ पुलिस मुखबीरी के नाम पर ग्रामीणों की हत्या करता है़ मगर एक दिन माओवादी संगठन द्वारा उसके घर में घुस कर उसकी बीमार बहन और उसके बूढ़े पिता की माओवादियों द्वारा पिटायी की जाती है तथा उसकी हत्या का फरमान जारी किया जाता है़ इससे आक्रोशित होकर मौके पर मौजूद रामा द्वारा अपने साथी माओवादी की हत्या कर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर अपने परिवार को सुरक्षा देने की गुहार लगायी जाती है़ कुल मिलाकर इस नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा लोगों को यह संदेश दिया जाता है कि माओवादी समाज और देश के दुश्मन है़ वह केवल समाज विरोधी तथा विकास विरोधी कार्य करते है़ अत: उनसे या रामा जैसे भटके युवकों से नाटक के माध्यम से समाज के मुख्य धारा से जुड़ने की मार्मिक अपील की गयी. जो पुलिस प्रशासन द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है़ नाटक के मंचन में झारखंड के चाईबासा से आये कलाकार अनुपम गोस्वामी,संतोष कुमार,प्रियंका देवी,सुशांत कुमार,सुनील कुमार,मुकु ल कुमार तथा अभिषेक कुमार ने मार्मिक ढंग से नाटक की प्रस्तुति कर मौके पर मौजूद हजारों लोगों की जम कर तालिंया बटोरी़ मौके पर मिशन के फादर स्टीफन,अवर निरीक्षक राजेंद्र पासवान,आर बी राम, सहायक अवर निरीक्षक मसूद आलम, जोगेंद्र प्रसाद, गनौरी सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, मुखिया दिनेश यादव, सरपंच मो मंसूर, मो निसार, मो सज्जाद सहित हजारों लोग मौजूद थे़ मंच का संचालन शालिग्राम पांडेय ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें