21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपस्वास्थ्य केन्द्र का हाल बदहाल,लोगों को नहीं मिल रही है सरकारी सुविधा का लाभ

उपस्वास्थ्य केन्द्र का हाल बदहाल,लोगों को नहीं मिल रही है सरकारी सुविधा का लाभ चंद्रमंडीह . प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत मोहबदिया गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली सरकारी लाभ यहां के आदिवासियों और वनवासियों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण मुरारी यादव, श्याम वर्णवाल, सुधीर वर्णवाल, नारायण यादव, भगवान वर्णवाल, मनोज वर्णवाल, […]

उपस्वास्थ्य केन्द्र का हाल बदहाल,लोगों को नहीं मिल रही है सरकारी सुविधा का लाभ चंद्रमंडीह . प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत मोहबदिया गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली सरकारी लाभ यहां के आदिवासियों और वनवासियों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण मुरारी यादव, श्याम वर्णवाल, सुधीर वर्णवाल, नारायण यादव, भगवान वर्णवाल, मनोज वर्णवाल, शुकर पुजहर, हाकीम पुजहर, वार्ड सदस्य हुलास बैठा कालेश्वर पुजहर आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि मोहबदिया उपस्वास्थ्य केंद्र में एएनएम मीरा कुमारी पदस्थापित हैं. लेकिन बराबर उपस्वास्थ्य केंद्र से गायब रहती है. यहां पर ना तो कभी टीकाकरण किया जाता है और ना ही दवाईयां वितरण किया जाता है़ उपरोक्त लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर सिर्फ पोलियो की खुराक दी जाती है वो भी पोलियो सुपरवाईजर दिनदयाल चौधरी के द्वारा उक्त एएनएम अपना बसेरा देवघर में रखकर वहीं से उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन करती है. ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित जानकारी कई बार प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारियों तक की़ लेकिन आज तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. यहां के ग्रामीणों द्वारा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद को कई बार उक्त एएनएम के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया गया. मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और ना ही व्यवस्था में सुधार हो पायी. इस उपस्वास्थ्य केंद्र में कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण अगर कोई गर्भवती महिला को अचानक पेट में अचानक दर्द उठने पर उक्त मरीज को ईलाज करवाने हेतु घर में रखा सारा सामान आदि बेचकर गिरीडीह या देवघर लेकर जाना पड़ता है. मगर पदाधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीइस बाबत रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि एएनएम मीरा कुमारी उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहबदिया आने जाने की सूचना हैं. मगर ग्रामीण बता रहे हैं कि एएनएम कभी आती ही नही हैं तो इसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर एएनएम पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और मोहबदिया उपस्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें