बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, राम मंदिर निर्माण पर बल प्रतिनिधि . जमालपुरविश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया. अध्यक्षता विहिप के राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. संयोजन बजरंग दल के नगर संयोजक योगेश कुमार का था.उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि काशी विश्वनाथ मंदिर तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान हिंदुओं को सौंपे. उन्होंने मुसलिम भाइयों से भी अपील की कि वे इस क्रम में सरकार को सहयोग करें. विहिप के जिला सह मंत्री प्रो. दीपक कुमार ने कहा कि भारत सरकार जल्द श्री राम जन्म मंदिर का निर्माण कराये. जिला संयोजक रजनीश कुमार यादव ने कहा कि सनातन धर्मी जात पात से ऊपर उठ कर राष्ट्र भावना के साथ आगे आयें. जिससे देश का नव निर्माण हो सके तथा विश्व में भारत अग्रणी भूमिका निभा सके. आतंकवादियों द्वारा भारत को धमकी दिये जाने की घटना की निंदा करते हुए समाज को संगठित होने की भी अपील की. बैठक में सह संयोजक अन्नु कुमार, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुकेश सिंह, नगर प्रमुख निलेश चौधरी, सह मंत्री आशीष, कोषाध्यक्ष विक्की कुमार, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार झा, गोलू पटेल, रवि कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.————————-छह दिसंबर को लेकर थी पुलिस चौकस जमालपुर : रविवार छह दिसंबर को जमालपुर में पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी. जुबली वेल चौक पर जमालपुर थाना के एएसआइ सत्येंद्र कुंवर के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी देर शाम तक डटे रहे. हलांकि थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा के ख्याल से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. वहीं इस्ट कॉलोनी के अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन से बीस अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया गया था. उल्लेखनीय है कि छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मसजिद के ढांचे को ढहा दिया गया था. समझा जाता है कि इसी घटना के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, राम मंदिर नर्मिाण पर बल
बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, राम मंदिर निर्माण पर बल प्रतिनिधि . जमालपुरविश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया. अध्यक्षता विहिप के राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. संयोजन बजरंग दल के नगर संयोजक योगेश कुमार का था.उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि काशी विश्वनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement