शहर वासियों के लिए नासूर बनी जाम की समस्या फोटो : 7 से 7 ई(प्रतिक्रिया देते लोग) जमुई : शहरवासियों के लिए प्रत्येक दिन शहर के अलग-अलग मार्ग में लगने वाला जाम नासूर बनता चला जा रहा है. जाम की वजह से शहर के लोगों को दोपहिया या चारपहिया वाहनों से चलना मुश्किल हो ही गया है साथ ही पैदल चलना भी दूभर हो गया है. जाम के कारण लोगों को अपना कार्यालय जाने और बच्चों को विद्यालय जाने में भी देरी का सामना करना पड़ता है. वरिष्ठ अधिवक्ता सह जमुई विधिक संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय व अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शहर में प्रत्येक दिन सभी मार्गों पर जाम लग जाता है. जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जाम के कारण लोगों को घंटों जुझना पड़ता है. शहरवासियों के लिए जाम अब प्रत्येक दिन की समस्या बन चुकी है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी जाम लगता है. व्यवसायी मुकेश साव व नितेश केशरी की माने तो लोगों के द्वारा सड़क के बीचोबीच दोपहिया या चारपहिया वाहन खड़ा कर देने से अक्सर जाम लग जाता है. जिला प्रशासन को लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार में क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर अविलंब रोक लगाना चाहिए. व्यवसायी विनय वर्मा व बासुदेव साह की माने तो ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से भी काफी हद तक जाम लगता है. इसलिए जिला प्रशासन को ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर वासियों के लिए नासूर बनी जाम की समस्या
शहर वासियों के लिए नासूर बनी जाम की समस्या फोटो : 7 से 7 ई(प्रतिक्रिया देते लोग) जमुई : शहरवासियों के लिए प्रत्येक दिन शहर के अलग-अलग मार्ग में लगने वाला जाम नासूर बनता चला जा रहा है. जाम की वजह से शहर के लोगों को दोपहिया या चारपहिया वाहनों से चलना मुश्किल हो ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement